Bajaj CT 125 :- Bajaj की धाकड़ बाइक ने मारी तगड़ी एंट्री ,इसे खरीद डाला तो लाइफ झिंगालाला देखे बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त माइलेज। भारतीय बाजार में टू व्हीलर कंपनियों में ज्यादा माइलेज और अच्छे डिजाइन के साथ बाइक लांच करने की प्रतिस्पर्धा चल रहा है। टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की मोटरसाइकिल भी देश में बहुत पसंद की जा रही है। इस कंपनी की बहुत सारी बाइक बाजार में चल रही है। जो आपके लिए के बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त माइलेज के साथ है।
बजाज की ये बाइक धासु माइलेज देती है. यह Bike है Bajaj की Bajaj CT 125 इस बाइक का लुक भी जानदार है और यह बाइक माइलेज के मामले मे भी दमदार है। अपनी माइलेज के कारण इस मोटरसाइकिल ने अन्य बाइक कंपनियों को दातो तले अंगुली चबाने को मजबूर कर दिया। तो आइये जानते है इसके बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त माइलेज के साथ कीमत और फीचर्स के बारे में।
Bajaj की धाकड़ बाइक ने मारी तगड़ी एंट्री इसे खरीद डाला तो लाइफ झिंगालाला देखे बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त माइलेज
Bajaj CT 125 Features
बजाज की इस बाइक में कंपनी ने एकदम एडवांस फीचर्स दिए हैं। यह मोटरसाइकिल बहुत ही सिंपल है। इसकी सीट आरामदायक है और लंबी
है। इसकी हेडलाइट हैलोजन वाली है और फुल बॉडी ग्राफिक का शानदार पिक्चर्स है। इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर है। इसमें यूएसबी चार्जर भी है।
यह भी पढ़े :- Tata Sumo Gold 10 Seater SUV 14.65 किमी माइलेज के साथ जानिए सभी वेरीएंट्स कीमत और डिटेल

Bajaj CT 125
Bajaj CT 125 Break
इस बाइक में एलॉय व्हील्स है। इस बाइक के ब्रेक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। बजाज की है बाइक विभिन्न कलर में उपलब्ध है। अपने पसंदीदा कलर में खरीद सकते हैं। इसी माइलेज के कारण यह बाइक ग्राहकों की पसंदीदा बाइक है। यह बाइक डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक में उपलब्ध है। इस मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक 11 लीटर का है।

Bajaj CT 125 Engine & Transmission
Bajaj CT 125 मोटरसाइकिल में 99.27 CC का सिंगल सिलेंडर नेचर एयर कूल्ड इंजन है। यह 4 स्ट्रोक इंजन है। इसका इंजन 8Hp का पावर और
8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके साथ ही ये मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है जो की शानदार है। इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स है।
Bajaj CT 125
यह भी पढ़े :- New Toyota Innova Hycross भारतीय बाजार में 3 दिनों बाद होगी पेश देखे लुक से लेकर कड़क फीचर्स और सब
Bajaj CT 125 Price
इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹71500 के आसपास है. इस बाइक को आप लोन लेकर आसान मासिक किस्तों में भी खरीद सकते हैं. इसके साथ-साथ
बजाज डीलर इस पर एक्सचेंज ऑफर भी देते हैं. इसके तहत आप अपनी पुरानी मोटरसाइकिल देकर उसकी उचित कीमत ले सकते हो और वह कीमत आपकी नई बाइक में कम कर दी जाएगी।