Yamaha को मुँह तोड़ जवाब देंगी Bajaj Dominar 400 की ये नई बाइक, दनदनाते फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखिये कीमत

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us
Yamaha को मुँह तोड़ जवाब देंगी Bajaj Dominar 400 की ये नई बाइक, दनदनाते फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखिये कीमत

Bajaj Dominar 400 :- आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्पोर्टी रेसिंग बाइक की लाइन लगी हुई है लेकिन Bajaj इन सभी में काफी अच्छी तरह से अपनी नई बाइक को लॉन्च करके अपने ग्राहकों का दिल जीत रही है हाल ही में Bajaj Pulsar NS400Z के पेश होने के बाद अब कंपनी ने Bajaj Dominar 400 को पेश करने की योजना बना रही है। आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़े – Brezza की बोलती बंद कर देंगी Toyota की धांसू SUV, शक्तिशाली इंजन और लक्ज़री फीचर्स के साथ जाने कीमत

Bajaj Dominar 400 के दनदनाते फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Bajaj Dominar 400 बाइक में आपको काफी सारे मॉडर्न और आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे। जिसमें आपको रीड बाय वायर टोटल मिलेगा इसके साथ ही सूटेबल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ मल्टीप्ल राइट मोड देखने को मिल जायेगा। उन फीचर्स में टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के एडवांस सुविधा मिलेगी जो की बाइक को आपके स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी रखेगी।

Bajaj Dominar 400 दमदार और पावरफुल इंजन

Bajaj Dominar 400 बाइक के शक्तिशाली इंजन के बारे में बताये तो इसमें आपको काफी धांसू इंजन दिए जाने वाला है। जो की 400 सीसी सेगमेंट में काफी तहलका मचाने वाला है इसमें आपको 373 सीसी का दमदार लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जायेगा। जो की 39.5 bhp की पॉवरफुल पावर के साथ 35 Nm का धांसू टार्क प्रोड्यूस करने वाला है वहीं इसकी परफॉर्मेंस को मेंटेन रखने के लिए इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स है |

यह भी पढ़े – KTM Duke का घमंड तोड़ने आ गई Yamaha R15 बाइक, स्टैण्डर्ड फीचर्स और stylish लुक के साथ देखिए कीमत

Bajaj Dominar 400 की कीमत

Bajaj Dominar 400 की कीमत के बारे में बताये तो भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.50 लख रुपए से शुरू होने वाली है इसका अनुमान लगाया जा रहा है अभी इसके कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है वह इसका मुकाबला मार्ग में ट्रायम्फ स्पीड 400, रॉयल एनफील्ड 350, और होंडा CB350RS जैसे बाइक में रहने वाला है।