Splendor को मात दे रही Bajaj की धांसू बाइक, धड़ाधड़ फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार, देखे कीमत

By Jitendra kumar

Updated on:

Follow Us
Splendor को मात दे रही Bajaj की धांसू बाइक, धड़ाधड़ फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार, देखे कीमत

Splendor को मात दे रही Bajaj की धांसू बाइक, धड़ाधड़ फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार, देखे कीमत, Bajaj की यह बाइक बेहद कम बाजट के साथ आती है इसलिए इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स में से एक है। ग्राहकों को इसमें 90 kmpl तक का शानदार माइलेज मिलता है। अपने सेगमेंट और प्राइस रेंज में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला Hero Splendor से है।

यह भी पढ़े :- iphone का धंदा मंदा कर देंगा OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरे और पॉवरफुल बैटरी देख खरीदने को ललचायेंगा मन

Bajaj CT110X बाइक के धड़ाधड़ फीचर्स

फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj CT110X बाइक के सामने वाले पहिये में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके पीछे वाले व्हील में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसके रियर में CBS फीचर दिया गया है। इसके सस्पेंशन फीचर की बात करें, तो इसमें 125 मिलीमीटर ट्रैवल का फ्रंट हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, पीछे की तरफ इसमें 110 मिलीमीटर व्हील ट्रैवल का SNS सस्पेंशन दिया गया है।

यह भी पढ़े :- 200MP कैमरे से Realme का स्मार्टफोन देंगा DSLR को मात, 5000mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ अलग सा स्वैग

Bajaj CT110X बाइक दमदार इंजन

Bajaj CT110X बाइक के इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन मिलता है। बाइक का इंजन 7500 rpm पर 7.9 PS का पावर और 5500 rpm पर 8.34 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 गियरबॉक्स वाला ट्रांसमिशन मिलता है। Bajaj CT110X बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलेंगी।

Bajaj CT110X बाइक कीमत के बारे में

कीमत के बारे में बताया जाये तो Bajaj CT110X बाइक की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 70170 रुपये है। यह बाइक हीरो स्प्लेंडर के चाहने वालों के लिए भी अच्छी पसंद बन सकती है।

http://betulsamachar.com/maruti-suzuki-ertiga-mpv-3/

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)