गर्मी को चुटकियों में निपट लेंगा Bajaj की धांसू कूलर, देखे शानदार स्पेसिफिकेशन्स

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

गर्मी को चुटकियों में निपट लेंगा Bajaj की धांसू कूलर, देखे शानदार स्पेसिफिकेशन्स, गर्मी का हो चुका है. मानसून आने का जितना बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है, उतनी ही तेज़ी से गर्मी भी बढ़ रही है. हर साल तो गर्मी पड़ती ही थी, पर साल दर साल इसे सहना मुश्किल होता जा रहा है. गर्मी हर साल बढ़ रही है, कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि गर्मी कोई रिकॉर्ड बनाने के फिराक में है. ऐसे हालात में घर में लगे पंखे ही आपका साथ नहीं देंगे और AC खरीदने के लिए मिडिल क्लास परिवार के पास बजट भी नहीं होता. इसलिए गर्मी में एयर कूलर की डिमांड तेज़ी से बढ़ गई है और गर्मियों में तो सस्ते ब्रांड भी अपने कूलर ऊंची कीमत पर बेच देते हैं.

यह भी पढ़े : – टूटी-फूटी सड़कों का राजा Mahindra Bolero एक नए रूप में, देखे धाकड़ इंजन और फीचर्स

लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं बजाज कंपनी का बेहतरीन एयर कूलर जो आपके कमरे को पूरी तरह से ठंडा रखेगा. अगर आप भी इन गर्मियों में कूलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बजाज कंपनी का ये कूलर आपके लिए सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है. आइए इसके सारे फीचर्स और इससे जुड़ी कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं…

यह भी पढ़े : – iphone की मररम्मत कर देंगा Realme Note 13 स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स के साथ दमदार बैटरी…

बजाज एयर कूलर स्पेसिफिकेशन्स

आज हम बात करने जा रहे हैं स्कूटर की, नहीं ये तो गलती से हो गया, बल्कि बजाज कंपनी के सबसे प्रीमियम और टॉप क्लास एयर कूलर की. बजाज का ये एयर कूलर 70 लीटर की वाटर टैंक कैपेसिटी में आता है, जिसे आप बड़े कमरे या हॉल में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस बजाज एयर कूलर में आपको फ्री स्टैंडिंग माउंटिंग टाइप मिलता है. साथ ही इस कूलर की बॉडी प्लास्टिक और एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटाडीन स्टाइरीन मटेरियल से बनी है, जो जंगरोधी है. जिसके कारण न तो कूलर पर गंदगी आती है और न ही जंग लगता है. इसमें आपको एंटी-बैक्टीरियल हनी कॉम्ब पैड्स मिलते हैं.

बजाज एयर कूलर EMI प्लान

आज के आर्टिकल में हम आपको इस कूलर की कीमत और EMI प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. कोई भी गरीब नागरिक या मिडिल क्लास आदमी इस कूलर को आसानी से EMI पर खरीद सकता है. वैसे, बजाज कंपनी के इस एयर कूलर की कीमत 14,000 रुपये है. लेकिन आपको ये कूलर 12 महीने की EMI प्लान पर मिल रहा है. जिसमें आप 5,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर और 750 रुपये प्रति महीने की EMI चुका कर इस कूलर को खरीद सकते हैं. ये EMI आपको सिर्फ 12 महीने ही भरनी होगी.