सिर्फ़ 16 हज़ार रुपये की कम मूले पर घर ले जायें Bajaj की लोकप्रिय बाइक Bajaj Avenger 160, किफ़ायती क़ीमत के साथ साथ फ़ीचर्स में आगे

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

मौजूदा समय में क्रूजर बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। देखा जाए तो हर युवा क्रूजर बाइक खरीदना चाहता है। जाहिर है कि क्रूजर बाइक में एकदम स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। यही वजह है कि लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं। वैसे देखा जाए तो क्रूजर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक्स मौजूद हैं। इसमें आपको बजाज ऑटो से लेकर रॉयल एनफील्ड तक की शानदार बाइक मिल जाएंगी। अब अगर आप कोई क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 (Bajaj Avenger Street 160) बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। यह बाइक काफी चर्चा में है और इसमें जबरदस्त डिजाइन और माइलेज मिलता है। इसी के साथ यह कीमत के मामले भी सही है। हालांकि अगर आपके ज्यादा पैसे न हो फिर भी खरीद सकते हैं।

bajaj select model spicy red 1669290519828

Bajaj Avenger Street 16 Price

कीमत की बात करें तो Bajaj Avenger Street 160 1,16,832 रुपये की शुरूआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ उपलब्ध है। वहीं ऑन रोड होने पर कीमत 1,41,063 रुपये तक जाती है।

Bajaj Avenger Street 160 Finance Plan

फाइनेंस प्लान के तहत बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 को खरीदने के लिए बैंक से 1,25,063 रुपये का लोन लेना होगा। सबसे पहले बाइक लेने के लिए 16 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी। बाकी की रकम चुकाने के लिए हर महीने 4,018 रुपये की किस्त (EMI) देनी होगी।

avenger street 160 right front three quarter 8

किस्त चुकाने के लिए 3 साल यानी 36 महीने का समय दिया जाएगा। लोन की रकम के साथ 9.7 फीसदी सालाना दर से ब्याज देना होगा।

इसे भी पढ़ें- मार्केट से बजाज की पैंट ढीली करने आ रहा है Hero का न्यू एडिशन Glamour, लुक के साथ साथ फ़ीचर्स भी ज़बरदस्त

Bajaj Avenger Street 160 Specification

बता दें कि Bajaj Avenger Street 160 बाइक में 160 cc का इंजन लगाया गया है। यह इंजन 15 ps की पावर और 13.7 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है। माइलेज की बात करें तो इसमें 47.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)