बहूरानी ने लगाया तरबूज के बीज निकालने का देसी जुगाड़, वायरल वीडियो देख दीवाने हुए लोग…

By Rishabh Meena

Published on:

Follow Us

बहूरानी ने लगाया तरबूज के बीज निकालने का देसी जुगाड़, वायरल वीडियो देख दीवाने हुए लोग…चिलचिलाती गर्मी का मौसम चल रहा है और ऐसे मौसम में ज्यादातर लोगों को ठंडी चीजें खाना पसंद होता है. गर्मियों में तरबूज और खरबूज हम सभी का फेवरेट बन जाता है. ऐसे में अगर इस गर्मी में मीठा और रसीला तरबूज मिल जाए तो क्या कहना! ये फल हमें इस गर्मी में राहत तो ज़रूर देता है लेकिन इसे खाते वक्त सबसे दिक्कत होती है इसके बीज निकालने और उन्हें खाने में. कई बार तो बीज निकालने के चक्कर में हम उन्हें गलती से निगल भी जाते हैं. वहीं अगर आप पहले सारे बीज निकालकर आराम से खाना चाहते हैं तो फिर बीज निकालने में ही घंटों लग जाएंगे.

यह भी पढ़े : – iphone की गर्मीं निकालने आया OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, देखे जबरदस्त कैमरा सेटअप और कीमत…

झटपट निकालें तरबूज के बीज

यही परेशानी दूर करने के लिए एक बहूर्ानी (Daughter-in-law) लोगों के सामने एक कमाल के आइडिया के साथ आई हैं. जिनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बहूर्ानी तरबूज के बीज निकालने का बहुत आसान तरीका बता रही हैं. इस ट्रिक से आप तरबूज के सारे बीज झटपट निकाल लेंगे.

यह भी पढ़े : – Alto के चक्के जाम करने आयी TATA की ये लोहे सी मजबूत कार, जाने इंजन और कीमत…

और खास बात ये है कि बहूर्ानी तरबूज के बीज निकालने के लिए ना तो चाकू का इस्तेमाल करती हैं और ना ही किसी मशीन का. तो आइए जानते हैं वो तरबूज के बीज इतनी आसानी से कैसे निकालती हैं.

इसके लिए सबसे पहले बहूर्ानी एक छोटा बर्तन लेती हैं. फिर तरबूज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उस बर्तन में डालती हैं. इसके बाद ऊपर से एक प्लेट रखकर उसे जोर से हिलाना शुरू कर देती हैं. जिससे तरबूज के सारे बीज नीचे अलग होकर जमा हो जाते हैं और तरबूज के सारे टुकड़े बीज रहित हो जाते हैं. फिर बहूर्ानी आराम से तरबूज खाती हुई नजर आ रही हैं.

यहाँ देखे वायरल वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर arvind_tinu_0311 नाम की एक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट करके तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने महिला को तरबूज के बीज निकालने का ये नया आइडिया देने के लिए धन्यवाद दिया है.