ख़राब CIBIL Score है टेंशन नहीं! फिर भी मिलेगा आसानी से लोन वो भी बिना बैंक जाये, जाने कैसे?

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
ख़राब CIBIL Score है टेंशन नहीं! फिर भी मिलेगा आसानी से लोन वो भी बिना बैंक जाये, जाने कैसे?

ख़राब CIBIL Score है टेंशन नहीं! फिर भी मिलेगा आसानी से लोन वो भी बिना बैंक जाये, जाने कैसे?, कई बार हमें तुरंत लोन की जरूरत पड़ जाती है और बैंक जाने का समय नहीं होता है. वहीं, कुछ लोगों का सिबिल स्कोर इतना कम होता है कि बैंक उन्हें पर्सनल लोन जैसे जोखिम वाले लोन देने में हिचकिचाते हैं. ऐसे ग्राहकों के लिए हम बता रहे हैं लोन लेने का एक आसान और किफायती तरीका. इसमें आपको न तो अच्छा सिबिल स्कोर चाहिए और न ही बैंक जाने की जरूरत है. इतना ही नहीं, बैंकों के मुकाबले आपको ब्याज पर भी कम चुकाना होगा. ऊपर से लोन एप्लीकेशन यानी फॉर्म भी आप घर बैठे जमा कर सकते हैं और पैसा आपके खाते में आ जाएगा.

ख़राब CIBIL Score है टेंशन नहीं! फिर भी मिलेगा आसानी से लोन वो भी बिना बैंक जाये, जाने कैसे?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं डिमैट अकाउंट से लोन लेने की. आजकल ज्यादातर युवा शेयर बाजार में निवेश करते हैं. SEBI के आंकड़े भी बताते हैं कि देश में 11 करोड़ से ज्यादा डिमैट अकाउंट खोले जा चुके हैं. जाहिर सी बात है कि आपका भी अपना डिमैट अकाउंट होगा और आपने भी शेयर, सिक्योरिटीज, बॉन्ड और ETF जैसे विकल्पों में निवेश किया होगा. आप अपनी इनमें से किसी भी निवेश विकल्प के बदले में कभी भी लोन ले सकते हैं. मान लीजिए आप अपने शेयरों के बदले लोन लेना चाहते हैं, तो पैसा आसानी से आपके खाते में आ जाएगा और शेयर बेचने की भी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके आगे, अगर आपके शेयरों की कीमत आगे बढ़ती है तो जो मुनाफा होने वाला है वो भी बना रहेगा.

ये भी पढ़े- दुनिया का एकमात्र ऐसा देश! जहाँ आधी कीमत में होती है MBBS की पढ़ाई, नाम जानकर शॉक हो जाओगे आप

CIBIL Score आसानी से मिल जाएगा लोन

आपका डिमैट अकाउंट किसी न किसी बैंक से लिंक करके खोला जाता है. जब आप शेयरों के बदले लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो बैंक आपके शेयरों को गिरवी रख लेता है और आपको बदले में पैसा दे देता है. चूंकि, यह सारा काम एक ही बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के जरिए होता है. इसलिए इसकी प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है और पैसा जल्दी आपके खाते में आ जाता है.

CIBIL Score से मिलते रहेंगे सारे फायदे

जब आप शेयरों के बदले लोन लेते हैं, तो आपके शेयर भले ही आपके डिमैट अकाउंट में गिरवी रखे हों, लेकिन उन पर आपको मिलने वाले डिविडेंड, बोनस और राइट्स जैसे फायदे मिलते रहते हैं. इसका एक फायदा ये है कि अगर समय के साथ आपके शेयरों की कीमत बढ़ जाती है, तो बाद में आप उस बढ़ी हुई कीमत पर उन्हें बेचकर लोन की रकम चुका सकते हैं.

ये भी पढ़े- Good News! SBI ने बढ़ाई FD (Fixed Deposit) की ब्याज दरें, जल्द करे निवेश

CIBIL Score लोन के लिए क्या योग्यता चाहिए?

डिमैट शेयरों के बदले लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से ज्यादा और 65 साल से कम होनी चाहिए. लोन सिर्फ उन्हीं शेयरों के गिरवी रखने पर लिया जा सकता है जो व्यक्ति के नाम पर हों. नाबालिग, हिंदू अविभाजित परिवार (HUF), गैर-निवासी भारतीय (NRI) और कंपनी के नाम पर शेयर गिरवी नहीं रखे जा सकते. इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों जैसे पहचान पत्र, पता प्रमाण, आय प्रमाण और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होगी