Thursday, October 5, 2023
Homeमनोरंजनबचपन में नायरा को पड़ी थी मम्मी की जमकर मार , स्कूल...

बचपन में नायरा को पड़ी थी मम्मी की जमकर मार , स्कूल में की इस हरकत का चल गया था पता

बचपन में नायरा को पड़ी थी मम्मी की जमकर मार , स्कूल में की इस हरकत का चल गया था पता, टेलीविज़न की फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी जो की अपने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से ‘नायरा ‘नाम से मशहूर हो गई है। शिवांगी को वैसे तो खास पहचान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली थी लेकिन अब वह कई बड़े प्रोजेक्ट कर चुकी है।

शिवांगी कई म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी है। शिवांगी जोशी को आप खिलाड़ी सीजन 12 में भी देख चुके है। वैसे तो खिलाड़ी शिवांगी जोशी की लाइफ के बारे में कई किस्से है जो सबको पता है। आज हम आपको उनकी बचपन से जुड़ा एक खास किस्सा बताने वाले हैं।

यह भी पढ़े :तमन्ना भाटिया के ‘कावाला’ सॉन्ग ने इंटरनेट पर लगाई आग , डांस मूव्स देख बॉयफ्रेंड विजय वर्मा हुए घायल , फैंस भी कर रहे…

शिवांगी के कई सेलेब्स अफेयर्स रूमर्स भी रहे

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai March 9 Episode Written Update

यूं तो एक्ट्रेस का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है। हालांकि एक्ट्रेस ने कभी इस पर कुछ नहीं था। बीते दिन दिए गए एक इंटरव्यू में शिवांगी जोशी ने इस बात का खुलासा किया है कि- वह जब महज 16 साल की थी तब उन्हें एक लड़के से प्यार हो गया था। इसके अलावा भी अभिनेत्री ने कई अन्य खुलासे किए है।

बचपन का डेटिंग एक्सपीरियंस बताया

03 Poor Story Line Directors Kut Production 62a822125ba34

शिवांगी जोशी ने अपना डेटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहती है कि- मैं स्कूल के दिनों में एक लड़के से प्यार करने लगी थी। हालांकि इस दौरान मेरे अंदर इतना साहस नहीं था कि मैं स्कूल बंक करू। मैं ही नहीं वह लड़का भी मुझसे प्यार करता था। हालांकि इसके बाद भी हम कभी डेट पर नही गए। एक बार मैंने ट्यूशन बंक करने का सोचा जिसके बाद यह बात मेरी मम्मी को पता चल गया। फिर क्या जब मैं घर वापस गई तो मुझे अपनी मां से खुब मार पड़ी थी।

शिवांगी जोशी के रिलेशनशिप

68230815 2

अगर बात हम शिवांगी जोशी के रिलेशनशिप की करें तो एक्ट्रेस का नाम मोहसिन खान संग जुड़ चुका है। मोहसिन खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी काम कर चुके हैं। दोनों की डेटिंग की खबरें कई बार सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस का नाम रणदीप राय के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों के रिश्तों की अफवाह इंडस्ट्री के गलियारों में तैर रही थी लेकिन लोगों को सच्चाई नहीं मालूम थी।

यह भी पढ़े :CM शिवराज ने ट्रांसफर की लाडली बहना की दूसरी क़िस्त , अगली बार क़िस्त बढ़ाने की घोषणा , जाने कितनी होगी क़िस्त

सोशल मीडिया पर है पॉपुलर

59876263

शिवांगी जोशी इन दिनों अपने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह आएं दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर करीब 8.2 मिलियन फॉलोअर्स है।

RELATED ARTICLES