Sunday, June 4, 2023
Homeमनोरंजनअय्यर की होने वाली पत्नी की खूबसूरती के सामने Babita Ji भी...

अय्यर की होने वाली पत्नी की खूबसूरती के सामने Babita Ji भी बोल पड़ी- ‘ये तो मुझसे भी ज्यादा Hot……’

अय्यर की होने वाली पत्नी की खूबसूरती के सामने Babita Ji भी बोल पड़ी- ‘ये तो मुझसे भी ज्यादा Hot……’, टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का ना सिर्फ अपना अलग फैन बेस है बल्कि ये सफलता के तमाम कीर्तिमान गढ़ चुका है. कोई एक किरदार नहीं बल्कि हर किरदार का अपना अलग महत्व है और दर्शक भी सभी किरदारों को मन से पसंद करते हैं।

ऐसा ही एक किरदार है मिस्टर ‘अय्यर’ यानि कि तनुज महाशब्दे(Tanuj Mahashabde) का. हाल ही में खबरें आई हैं कि 42 साल की उम्र में तनुज ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. वो काफी लंबे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में थे और अब शादी करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:- तारक मेहता शो में दयाबेन का किरदार निभाने आ रही ये Hot एक्ट्रेस, सुंदरता देख बबिता जी के छूटे पसीने, देखिये तस्वीरें

तारक मेहता के अय्यर की रियल वाइफ के सामने बबिता जी भी फीकी

image 65 1024x576 1

शो में ‘कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर’ का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे नए साल की शुरुआत में शादी कर सकते हैं. वहीं खबरों की मानें तो तनुज की रियल लाइफ पत्नी उनकी रील लाइफ वाइफ यानि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं. हालांकि इससे पहले कई बार मुनमुन और तनुज के बीच रिश्तों को लेकर खबरें और अटकलें सामने आई हैं लेकिन इसपर दोनों ने ही कभी कुछ साफ नहीं कहा।

यह भी पढ़े:- बॉलीवुड के नामचीन विलेन ‘अमरीशपुरी’ की बेटी खूबसूरती के मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस से चार कदम आगे, देखिये हॉट फोटोज का तड़का

Tanuj Mahashabde Wife babita 1024x576 1 1200x900 1

अय्यर और बबिता जी की जोड़ी शो में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी

एक इंटरव्यू के दौरान जब मुनमुन से इसे लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वो बेहद प्रोफेशनल हैं और काम के बाद तो शायद ही हमनें कभी साथ वक्त बिताया हो. वहीं तनुज ने इसे लेकर एक शो में कहा था कि सिर्फ दूसरे लोग ही नहीं बल्कि मैं भी कई बार यकीन नहीं कर पाता कि इतनी सुंदर एक्ट्रेस के पार्टनर का रोल मैं निभा रहा हूं. बता दें कि शो में ‘कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर’ और ‘बबीता जी’ की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES