Axis Bank ने बढ़ाई Fixed Deposit (FD) की ब्याज दरें, इस दिन से होगी लागू

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Axis Bank ने बढ़ाई Fixed Deposit (FD) की ब्याज दरें, इस दिन से होगी लागू

Axis Bank ने बढ़ाई Fixed Deposit (FD) की ब्याज दरें, इस दिन से होगी लागू। Axis Bank ने एफडी यानी फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. ये नई दरें 16 मई से लागू हो गई हैं. नए बदलाव के बाद Axis Bank आम ग्राहकों को 3 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत से 7.85 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी की सुविधा दे रहा है.

आइए जानते हैं Axis Bank की नई एफडी दरें

ये भी पढ़े- Business Idea: कचरा बनायेगा आपको करोड़पति! बस याद रखे कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता, कैसे करे शुरू?

2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर Axis Bank की ब्याज दरें

  • 7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत
  • 15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत
  • 30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00 प्रतिशत
  • 46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए 4.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.75 प्रतिशत
  • 61 दिन से कम अवधि के लिए 3 महीने: आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.00 प्रतिशत

इसके बाद की अवधि के लिए मिलने वाले ब्याज की जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट या नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं.

एक्सिस बैंक की एफडी दरें (नोट: यह तालिका सिर्फ सूचना के लिए है, वास्तविक दरों में परिवर्तन हो सकता है)

ये भी पढ़े- MI vs LSG Dream 11 Team: करोड़पति बनने का सुनहरा मौका! इस टीम के साथ उतरे Dream11 के मैदान में…

अवधि आम जनता के लिए ब्याज दर (%) वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर (%)

  • 3 महीने से कम अवधि के लिए 4 महीने 4.75 5.25
  • 4 महीने से कम अवधि के लिए 5 महीने 4.75 5.25
  • 5 महीने से कम अवधि के लिए 6 महीने 4.75 5.25
  • 6 महीने से कम अवधि के लिए 7 महीने 5.75 6.25
  • 7 महीने से कम अवधि के लिए 8 महीने 5.75 6.25
  • 8 महीने से कम अवधि के लिए 9 महीने 5.75 6.25
  • 9 महीने से कम अवधि के लिए 10 महीने 6.00 6.50
  • 10 महीने से कम अवधि के लिए 11 महीने 6.00 6.50
  • 11 महीने से कम अवधि के लिए 11 महीने 25 दिन 6.00 6.50
  • 11 महीने 25 दिन से कम अवधि के लिए 1 साल 6.00 6.50
  • 1 साल से कम अवधि के लिए 1 साल 4 दिन 6.70 7.20