Vastu Tips: घर में न रखें ये 5 चीजें, हो सकती हैं हानिकारक, जानिए क्या कहता है वास्तुशास्त्र

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र प्राचीन भारत का एक विज्ञान है, जिसे आज भी बहुत से लोग मानते हैं. कई लोग वास्तु शास्त्र का अध्ययन करके इसके विशेषज्ञ भी बन जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि अगर आप वास्तु के नियमों का सही से पालन करते हैं, तो आपके जीवन में तरक्की होती है और आप सुखी जीवन जीने में सफल होते हैं, वरना अगर आप वास्तु के विपरीत काम करते हैं, तो आपको कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं और वास्तु दोष का भी सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े- Numerology Weekly Rashifal: अंक ज्योतिष के अनुसार जानिए कैसा रहेंगा आपके लिए जून का दूसरा हफ्ता, जानिए

आज हम वास्तु विशेषज्ञ बाबा बिमलेश से जानेंगे कि वे कौन सी चीजें हैं जिन्हें हमें अपने घर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.

1. कांटेदार पौधे (Thorny Plants):

बहुत से लोग अपने घर में, खासकर कैक्टस का पौधा लगाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि जिन घरों में ये पौधे होते हैं, वहां रिश्तों में कटुता आती है.

2. टूटा हुआ शीशा (Broken Glass):

वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटा हुआ शीशा अत्यंत अशुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में टूटा हुआ शीशा होता है, वहां आर्थिक तंगी और रिश्तों में कलह रहती है और आपके कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होते हैं.

3. ताजमहल की तस्वीर या प्रतिमा (Picture or Statue of Taj Mahal):

ताजमहल को प्यार का प्रतीक माना जाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र में कहा जाता है कि घर में ताजमहल का कोई भी प्रतीक रखना अत्यंत अशुभ होता है और यह मृत्यु और क्रूरता का सूचक होता है.

4. युद्ध के चित्र (Pictures of War):

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी युद्ध या किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े के चित्र नहीं लगाने चाहिए. इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और जीवन में कई तरह की परेशानियां खड़ी होने लगती हैं.

5. नटराज की प्रतिमा (Statue of Nataraja):

नटराज की प्रतिमा भोलेनाथ के तांडव नृत्य का प्रतीक है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव के इस विकराल रूप की प्रतिमा या तस्वीर को घर में नहीं रखना चाहिए. इससे आपके घर में नकारात्मकता फैलती है.