Honda की अकड़ तोड़ने आयी Bajaj की जब्बर बाइक, देखे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन

By
On:

Honda की अकड़ तोड़ने आयी Bajaj की जब्बर बाइक, देखे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन, Bajaj मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक बाइक के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों को लोग खूब प्यार देते है जनता के इसी प्यार को देखते हुए Bajaj मोटर्स ने अपनी लोक्रपिय बाइक Bajaj CT100 को अपडेट कर 125CC में पेश कर दिया है, आईये जाने इस बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में

यह भी पढ़े : – खेबड़ी लड़कियों की सुन्दर तस्वीरें खीचेंगा Realme का कंटाप लुक 5G Smartphone, देखे यूनिक फीचर्स के साथ कड़क कैमरा क्वालिटी…

Bajaj CT 125 के स्टैंडर्ड फीचर्स

Bajaj CT 125 के स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में फीचर्स के तौर पर यूएसबी चार्जर फ़ंक्शनैलिटी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें फ्रंट काव्ल पर वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल यूनिट दी गयी है और उसी के साथ में इसमें हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े : – Verna को मार्केट से दफा कर देंगी नई Honda Amaze, देखे स्पोर्टी लुक के साथ रॉयल फीचर्स

Bajaj CT 125 का धाकड़ इंजन

Bajaj CT 125 के धाकड़ इंजन की बात करे तो आपको इस बाइक में 124.4 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 10.9 पीएस और 11 एनएम है और वही ये बाइक अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 59.6 केएमपीएल माइलेज देने में सक्षम है।

Bajaj CT 125 की कीमत

Bajaj CT 125 की कीमत के बारे में बात की जाए तो ये बाइक की कीमत 77,216 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है और वही इस बाइक का मुकाबला Honda Sp125 से है।

Latest News

Leave a Comment