Monday, March 27, 2023

Automobile Desk: Toyota ने ग्राहकों को दी दुखद खबर, यह गाड़ी की बुकिंग की भारत में बंद

Automobile Desk: टोयोटा कंपनी (Toyota) अपनी गाड़ियों की बढ़िया आफ्टर सेल्स सर्विस और रिलायबिलिटी के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं। दरअसल टोयोटा कंपनी की फॉर्च्यूनर कार (Toyota Fortuner) और इनोवा कार (Toyota Innova) दो ऐसी गाड़ियां हैं जिन्हें सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। वहीं यह कार लोगों की पहली पसंद भी है। लेकिन अभी हाल ही में टोयोटा ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।

बताया जा रहा है कि टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के डीजल (Toyota Innova Crysta Diesel) वैरीअंट की बुकिंग को बंद कर दिया है। अब ग्राहक टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा के डीजल वैरीअंट को बुक नहीं कर सकेंगे। हालांकि इसे आप ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकेंगे। लेकिन इनोवा का पेट्रोल मॉडल अभी भी बुकिंग के लिए उपलब्ध है। बड़ी बात ये है कि अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस कार की बुकिंग अभी के लिए बंद है या फिर हमेशा के लिए बंद कर दी गई है। दरअसल, इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

फीचर और कीमत (Features and Price)

बता दे, टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा में दो इंजन दिए जाते हैं। साथ ही इस गाड़ी में 2.4 लीटर का डीजल इंजन (150PS/360Nm) और 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन )(166PS) दिया जाता है। खास बात ये है कि इस गाड़ी में दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है। ऐसे में इस गाड़ी का माइलेज काफी अच्छा होता है जिसकी वजह से ये गाड़ी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।

बात करें इस गाड़ी की कीमत की तो इनोवा क्रिस्टा डीजल की कीमत 18.90 लाख रुपए है वहीं ये गाड़ी अच्छे फीचर के साथ 26.54 लाख तक जाती है। इसके अलावा बात करें पेट्रोल गाड़ी की तो 17.45 लाख रुपए से 23.83 लाख तक जाती है। ये गाड़ी दूसरी गाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा बिकने वाली कार है। हालांकि इसको टक्कर देने के लिए किआ कैरेंस, किआ कार्निवल, महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई अल्काज़र भी रेस में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular