Sunday, March 26, 2023

Automatic Car: सिर्फ 4.25 लाख में खरीदें आटोमेटिक कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ

Automatic Car: आजकल मार्किट में भारत में गियरबॉक्स वाली कार से ज्यादा मांग आटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार की होने लगी है। हो भी क्यों न ये इतना आसान जो है। मैन्युअल गियरबॉक्स कार की तुलना में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का फायदा ये है कि आपको इसमें गियर बदलने की जरूरत नहीं होती। कई सारे लोगों को लगता है कि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार को ख़रीदने में ज़्यादा पैसे खर्च होते है। पर असल में ऐसा नहीं है। जी हां, 5-6 लाख रुपये के बजट में आप ऐसी कार आराम से खरीद सकते है। चलिए आपको देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार के बारे में बताते है।

कीमत (Price):
आपकी जानकारी के लिए बता दे मारुति एस-प्रेसो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली देश की सबसे सस्ती कार में से एक है। इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार को 4.25 लाख को काफी अच्छे से बनाया गया है। इस कार में आपको ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, हाँ, S-Preso VXi Opt AT वैरिएंट मिलते है। इस कार की शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपए है।

फीचर्स (Features):
इस कार में आपको 998 सीसी इंजन इंजन के साथ मिलता है। इस कार में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक डुअल ट्रांसमिशन जैसे सिस्टम मिलते है। ये इंजन 65.71bhp की पावर और 89Nm का टार्क जनरेट करता है। ये कंपनी 21.7 kmpl तक की अच्छी माइलेज देने का दावा करती है। फीचर्ड एसर वीएक्सआई ऑप्ट एटी वेरिएंट में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, टच स्क्रीन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट माइंड फीचर मिलते है। आपको प्राइस रेंज में Maruti Celerio VXi AMT की कीमत 6.24 लाख रुपये है। इसके अलावा, मारुति वैगन आर वीएक्सआई एटी की कीमत 6.41 लाख रुपये और रेनो क्विड 1.0 आरएक्सटी एएमटी की कीमत 5.79 लाख रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular