ऑटो सेक्टर में Hyundai ने मचा दिया है तहलका, Hyundai ने की नयी कार लॉन्च धासु फीचर्स के साथ, जानिए i20 N Line के फीचर्स

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us

Hyundai ने भारत में नया 2023 i20 N-Line मॉडल लॉन्च किया है और एक दिलचस्प बात यह है कि इसमें नया 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जो लाइनअप में DCT गियरबॉक्स में शामिल हो गया है। पुराने iMT ट्रांसमिशन की जगह नया मैनुअल ट्रांसमिशन लाया गया है। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.31 लाख रुपए तक जाती है.

Hyundai i20 N Line को भारत में किया लॉन्च

image 645

इस कार में अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें नए एलईडी हेडलैंप और अपडेटेड ग्रिल डिजाइन भी दिया गया है। साथ ही इसमें कई जगहों पर N ब्रांडिंग के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। साउथ कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने भारतीय शेयर बाजार में एक और कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Hyundai i20 N Line 2023 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने 2 नए ट्रिम्स के साथ इस कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने N6 और N8 ट्रिम्स के साथ इस कार को लॉन्च किया है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि नई Hyundai i20 N Line में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसे लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.31 लाख रुपए तक जाती है. इस कार में कंपनी ने 35 सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं.इसमें वही 1.0L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन जारी रखा गया है, जो 120PS पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है

यह भी पढ़े –Bolero के परखच्चे उड़ाने 90 के दशक का Gold टाटा Sumo जल्द उतरेगी मार्केट में, तगड़े इंजन और स्मार्ट फीचर्स से होगी भरपूर

image 646

Hyundai i20 N Line में पावरट्रेन

नई हुंडई आई20 एन लाइन के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें बोल्ड पैरामिट्रीक डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, जगह-जगह एन लाइन की बैजिंग, 16 इंच की अलॉय व्हील समेत अन्य बाहरी खूबियां हैं कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 172 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है. 

Hyundai i20 N Line में 35 सेफ्टी फीचर्स

image 647

देखने में यह किसी रेसिंग कार की तरह लगती है। वहीं, इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें रेड इंसर्ट से लैस स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर, बोस का 7 स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, अडवांस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एन लोगों वाली लेदर सीट,3 स्पोक वाली लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और रेंड एंबिएंट लाइट्स लगे हैं। कंपनी ने नई Hyundai i20 N Line में 35 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट्स कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशक मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में ऑटोमैटिक हैडलैम्प्स, थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमांडर भी दिए गए हैं. 

कंपनी ने इस कार को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इसमें Abyss Black (New), Atlas White, Titan Gray, Thunder Blue, Starry Night, Atlas White with Abyss Black Roof और Thunder Blue with Abyss Black Roof शामिल हैं. 

यह भी पढ़े –ऑटो सेक्टर में Mahindra करेगी नया खेल, XUV200 की लॉन्चिंग से करेगी Brezza का सफाया, फीचर्स में होगी एकदम लग्जरी

Hyundai i20 N Line का इंटीरियर और एक्सटीरियर

Hyundai i20 N Line का इंटीरियर और एक्सटीरियर की बात करे तो यह बहुत ही शानदार होने वाला है डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने कार में LED हैडलैम्प्स, LED DRLs दिए हैं. इसके अलावा कार में N ब्रांडिंग के साथ 16 इंच एलॉय व्हील्स और ग्रिल्स में बदलाव होना चाहिए. कंपनी ने कार में BOSE के 7 स्पीकर्स दिए हैं और एडवांस इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी दिया है. इसके आलावा और भी काफी सारे बदलाव आपको देखने के लिए मिलेंगे।