UPI on Google Pay New Update: गूगल पे पर यूपीआई अब आसान हो गया है जिससे आप कुछ ऐप सबस्क्रिप्शंस पर भुगतान कर सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट करना आसान भी होता है और ये सबसे सिक्योर पेमेंट प्लेटफॉर्म माना जाता है. गूगल पे से डाउनलोड हुए जितने भी पेमेंट के विकल्प हैं सभी पर यूपीआई का ऑटो पेमेंट का विकल्प नहीं है लेकिन अब गूगल पे के कुछ पेमेंट वाले एप्लीकेशन पर ये सुविधा दे दी गई है. गूगल पे का ये नया ऑप्शन Google Pay, Paytm, Amazon और दूसरे ऐप्स को सपोर्ट कर सकेगा. आइये इसके बारे में पूरी जानकारी ले.
कैसे सेट करें गूगल पे पर यूपीआई? (How to set up UPI on Google Pay?)

यूपीआई ऑटोपे को NPCI UPL 2.0 के तहत लाया गया है जिसे यूपीआई बेस्ड ऐप के साथ आसानी से सबस्क्रिप्शंस से भुगतान के लिए बनाया गया है. इस प्रोसेस से आप यूपीआई ऑटो पे को एक्टिव कर सकते हैं. जब कोई सब्सक्राइबर किसी सब्सक्रिप्शन प्लान को चुनना चाहेगा और जब वो पेमेंट मेथड को चुनेगा तो उसमें Pay with UPI का विकल्प आएगा जिसे चुनना होगा.

इसके बाद आपको यूपीआई ऐप पर पेमेंट को अप्रूव करना होगा. इसके कई फायदे भी हैं जिसमें आप पेनल्टी या लेट फीस से बच जाएंगे.
यह भी पढ़े: घर बैठें करें ये बिजनेस, नौकरी के साथ-साथ लाखों रूपये कमा सकेंगे, जाने कैसे
लोकल डेवलपर्स को होगा फायदा (Local developers will benefit)

इस तरह के पेमेंट विकल्प से कई लोकल डेवलपर्स को फायदा पहुंचेगा. भारत, वियतमनाम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए गूगल पे के रिटेल एंड पेमेंट्स एक्टिवेशन हेड सौरभ अग्रवाल ने इसके फायदे बताए हैं. उन्होंने कहा, ‘प्लेटफॉर्म पर यूपीआई ऑटोपे लॉन्च करने के पीछे का लक्ष्य यूपीआई से सबस्क्रिप्शन बेस्ड खरीददारी है जिससे ग्राहकों को पेमेंट में सुविधा मिले.