Audi ने एक बार फिर से जीत ली लोगों की दिल, 600 किमी के लंबे रेंज के साथ एक बार फिर बढ़ी लोकप्रियता

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

New Audi Q8 e-tron. ऐसे ग्राहक जो प्रीमियम फ्यूचरिस्टिक गाड़ियों को पसंद करते हैं। तो ऐसे लोगों के लिये ऑडी तो गजब ही दिया है। कंपनी ने जबरदस्त खासियत के साथ अपनी नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है, जिसमें गजब की खासियत है दी गयी है। खास बात यह है की कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने पर 600 Km ज्यादा किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं इस नए।ज़बरदस्त इलेक्ट्रिक कार के बारे में।

a4 exterior right front three quarter 2

दरअसल मार्केट में एक से बढ़कर एक खासियत वाली इलेक्ट्रिक कारें आ रही है, जिससे लो कीमत से लेकर उंची कीमत में कंपनी लॉन्च कर रही है। इस कढ़ी में जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन लॉन्च कर दी है। कंपनी इसकी कीमत 11,370,000 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। जिसके चार वैरिएंट में पेश किए गए हैं। ग्राहकों के लिए कंपनी ने नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है।

नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में पॉवर ट्रेन, बैटरी पैक और रेंज

वही Audi Q8 e-tron के पॉवर ट्रेन, बैटरी पैक और रेंज बात करें तो में ऑडी Q8 ई-ट्रॉन दो ट्रिम्स – 50 और 55 में उपलब्ध है। 50 ट्रिम में एक डुअल-मोटर सेटअप मिलता है, जो 338 बीएचपी और 664 एनएम की पॉवर जेनरेट करता है और एसयूवी और स्पोर्टबैक दोनों पर 95 kWh बैटरी पैक से पावर लेता है । वही रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ईवी की रेंज रेंज 491 किमी और 505 किमी है। जिसे स एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 600 Km तक चलेगी।
नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के फीचर्स
नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में कंपनी 16 स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन ऑडियो सिस्टम के अलावा एक पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा से लेकर कई फीचर्स दिए गए हैं।

Audi Q3 2019 kcaw2Nf


ये भी पढ़ें- iphone 13 की क़ीमत हुई कम, ऐसा ऑफर आज से कभी नहीं आज ही ख़रीदारी करें

यहां जानिए नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के वेरिएंट्स और कीमत


Audi Q8 50 e-tron 1,13,70,000 रुपए
Audi Q8 50 Sportback e-tron 1,18,20,000 रुपए
Audi Q8 55 e-tron 1,26,10,000 रुपए
Audi Q8 55 Sportback e-tron 1,30,60,000 रुपए

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)