ATM से पैसे निकालते समय हमेशा सावधान रहें नहीं तो स्कैमर्स आपकी गलती का फायदा उठा सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। देश भर में बढ़ते ATM फ्रॉड के मामलों को देखते हुए हम आपको सावधानीपूर्वक एटीएम से पैसे निकालने के बारे में जानकारी दे रहे है। एक छोटी सी भूल आपका बड़ा नुकसान कर सकती है।ऐसे में आपको सतर्क रहना बेहद जरूरी है। इस खबर में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने वाले हैं जो आपको एटीएम का इस्तेमाल करते समय फ्रॉड से बचा सकते हैं।
ये भी पढ़े – वाई-फाई का पासवर्ड भूल गए हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, दिए गए तरीके को फॉलो करें
अनजान व्यक्ति से रहे सावधान
कई बार यूजर्स को एटीएम मशीन का इस्तेमाल करने में कुछ परेशानी आने लगती है। उन्हें लगता है कि मशीन में कार्ड फंस गया है और शायद नहीं निकलेगा। वे जल्दी घबरा जाते हैं और अनजान व्यक्ति से भी मदद ले लेते हैं । वो व्यक्ति आपके कार्ड के डिटेल्स जान जाता है और आपको नुकसान पंहुचा सकता है।
कार्ड की डिटेल्स शेयर ना करें
कई बार हम जल्दबाजी में पैसे निकालने के लिए अपने पहचान के व्यक्ति को एटीएम कार्ड और पिन दे देते हैं। ऐसी गलती से बचना चाहिए। आजकल ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं जिसमें करीबी लोग ही फ्रॉड में शामिल होते हैं। आगर आप किसी को अपना कार्ड देते भी है तो फिर तुरंत अपने कार्ड का पिन बदल लें।

ये भी पढ़े – क्या आपका Instagram अकाउंट हैक हो गया हैं , तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, ऐसे करें अकाउंट रिकवर
ट्रांजेक्शन अधूरा न छोड़े
एटीएम से पैसे निकालने के बाद कैंसिल बटन जरूरी दबाएं। ऐसे में आप निश्चिंत हो जाते हैं कि आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो गया है और आपके कार्ड की जानकारी कोई और नहीं देख पाएगा। ट्रांजेक्शन पूरा हो जाने के बाद स्क्रीन पर वेलकम लिखकर आता है जिससे आपको संकेत मिल जाता है की ट्रांजेक्शन पूरा हो चूका है।
ट्रांजेक्शन करते समय सावधान रहें
ध्यान रखें कि आप एटीएम के अंदर पैसा निकालने गए हैं तो वहां कोई दूसरा व्यक्ति आप पर नज़र न रखे हो। अगर कोई दूसरा व्यक्ति वहां मौजूद है तो उसे बाहर जाने के लिए कहें या पिन छिपाकर दर्ज करें। पिन दर्ज करते समय अपने हाथ से एटीएम के की-बोर्ड को ढंक लें। ताकि आपका पिन किसी को पता न लग पाए।