देश में लगभग सभी वर्ग के लोगों के पास डेबिट कार्ड तो होता ही है। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से अनजान है की उन्हें डेबिट/एटीएम कार्ड पर भी जीवन बीमा कवर मिलता है। ज्यादातर लोग इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करते हैं। लाइफ इंश्योरेंस आपको सुरक्षा कवर देता है जिससे किसी भी अनहोनी घटना के समय आर्थिक सहायता मिल जाती है। हालांकि, किसी भी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ आपको तभी मिलता है जब आप उसके लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको इंश्योरेंस बिलकुल फ्री में भी मिल सकता है। तो आइये समझते है की आपको फ्री में इंश्योरेंस कैसा मिलता है और आप इसे इसे कैसे क्लेम कर सकते है।
ये भी पढ़े – Google ने लॉन्च किया नया फीचर, अब आप गूगल से हटा सकते हैं अपनी निजी जानकारी, फॉलो करें ये तरीका
5 लाख रुपये तक फ्री इंश्योरेंस
डेबिट कार्ड पर मिलने वाली कई सुविधाओं को लोग नजरअंदाज कर देते हैं। डेबिट कार्ड पर आपको बिलकुल फ्री में 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। बड़ी बात यह है कि इस बीमा की जानकारी नहीं होने से काफी कम लोग इस इंश्योरेंस का फायदा उठाते हैं।
कैसे मिलता है इंश्योरेंस?
डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस आपको तब मिलता है जब आप किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं क्योंकि सेविंग अकाउंट खुलवाने के साथ ही आपको बैंक का एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड मिल जाता है। किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड का अगर 45 से अधिक दिनों तक इस्तेमाल कर चुके हैं तो आप फ्री इंश्योरेंस सुविधा के पात्र हैं। इनमें दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा दोनों ही शामिल है। अब इन दोनों स्थिति में इंश्योरेंस क्लेम कर सकेंगे। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक अपने कस्टमर्स को पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर बीमा, डेबिट कार्ड होल्डर को प्रदान करता है।
ये भी पढ़े – iPhone हैकिंग अलर्ट! फ़ोन को हैकिंग से बचाना है तो तुरंत करें ये काम
कैसे करें क्लेम?
इसे क्लेम करना काफी आसान है। मान लीजिए अगर किसी डेबिट कार्डहोल्डर की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति का नॉमिनी उस संबंधित बैंक में जाकर बीमा क्लेम कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले अकाउंट होल्डर्स नॉमिनी की जानकारी ऐड करवा लें। अस्पताल का इलाज खर्च, एक प्रमाण पत्र, पुलिस FIR की एक कॉपी के साथ आप इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं। इसके अलावा अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी मृत्यु प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
कौन से कार्ड पर मिलता है इंश्योरेंस?
बता दें कि डेबिट कार्ड पर मिलने वाले इंश्योरेंस की राशि आपके कार्ड पर निर्भर करती है। अगर आपके पास क्लासिक कार्ड है तो 1 लाख रुपये, प्लेटिनम कार्ड पर 2 लाख रुपये, सामान्य मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये, प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपये और वीजा कार्ड पर 1.5 से 2 लाख रुपये तक बीमा दिया जाता है।