Ather 450S: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इसी के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी तेजी से कम्पटीशन बढ़ रहा है। वहीं अभी हाल ही में OLA ने अपने सबसे किफायती मॉडल से पर्दा उठाया है। एथरी एनर्जी भी अपने सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे 3 अगस्त को लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कीमत का खुलासा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ग्राहक 2,500 रुपये की टोकन राशि के साथ इसे बुक कर सकते हैं।
कंपनी ने हाल ही में Ather 450S का टीजर भी जारी किया। इसमें स्कूटर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिखा। यह नई Ather 450S सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर के IDC रेंज को देने में सक्षम होगी। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। वहीं ये स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड पकड़ सकता है।
नए एथर 450S में 3kWh का बैटरी पैक मिलेगा। हालांकि यह 450X की तुलना में यह छोटा होगा। इसकी वजह से रेंज थोड़ी कम होगी। कंपनी के दावे के अनुसार उसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल फुल चार्ज पर 115 किमी की रेंज मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। वहीं एथर 450X में 146 किमी की रेंज मिलती है। टॉप स्पीड दोनों की एक जैसी है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नए 450S में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन और एक डिजिटल डैशबोर्ड समेत कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी होगी। इसके साथ ही TFT डिस्प्ले मिलेगा। इसके आलावा भी कई अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कीमत
कीमत की बात करें तो एथर 450S 1.29 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। कहा जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद इसकी टक्कर टीवीएस आई क्यूब, ओला एस 1 एयर और अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगी। वहीं कई दूसरी जानकारी लॉन्चिंग के बाद सामने आएंगी।