HomeऑटोमोबाइलAther का शानदार Ather 450x Electric Scooter इसी महीने के अंत तक...

Ather का शानदार Ather 450x Electric Scooter इसी महीने के अंत तक होगा सभी के सामने लॉंच, मिलेगा ज़्यादा का फ़्यादा

Ather Electric Scooter: भारतीय बाजार में बेंगलुरु स्थित दोपहिया ईवी निर्माता कंपनी एथर अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग 3 अगस्त तक की जाएगी और इसकी बिक्री भी तुरंत शुरू कर दी जाएगी। वैसे बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। अब अगर आपको इसे खरीदना है तो इसके बारे में जान लें।

Ather 450x Electric Scooter का डिजाइन

जानकारी के मुताबिक, नए एथर 450S फ्लैगशिप 450X वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। डिजाइन के मामले में दोनों एक जैसे होंगे। देखा जाए तो नए एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 450X में शार्प स्टाइलिंग के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा। वैसे एथर 450X से अलग लुक देने के लिए अलग ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

ather 450x india s premium electric scooter

Ather 450x Electric Scooter का बैटरी और परफॉर्मेंस

नए एथर 450S में 3kWh का बैटरी पैक मिलेगा। हालांकि यह 450X की तुलना में यह छोटा होगा। इसकी वजह से रेंज थोड़ी कम होगी। कंपनी के दावे के अनुसार उसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल फुल चार्ज पर 115 किमी की रेंज मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। वहीं एथर 450X में 146 किमी की रेंज मिलती है। टॉप स्पीड दोनों की एक जैसी है।

Ather 450x Electric Scooter का फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नए 450S में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन और एक डिजिटल डैशबोर्ड समेत कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी होगी। इसके साथ ही TFT डिस्प्ले मिलेगा। इसके आलावा भी कई अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे।

20220112060007 20200609054254 Ather 450 X

इसे भी पढ़ें- मार्केट की दिग्गज कंपनियों को हराने आ रही है हाल ही में लॉंच हुई Lectrix Ev की इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather Electric Scooter का कीमत

कीमत की बात करें तो एथर 450S 1.29 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। कहा जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद इसकी टक्कर टीवीएस आई क्यूब, ओला एस 1 एयर और अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगी। वहीं कई दूसरी जानकारी लॉन्चिंग के बाद सामने आएंगी।

RELATED ARTICLES