Atal Pension Yojana: कम बचत, ज़्यादा फायदा, अटल पेंशन योजना से मिलेंगी 5,000 रुपये तक की पेंशन, जानिए

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना (APY) साल 2015 में शुरू की गई थी. ये सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजना है. इस योजना के तहत, आप जितना पैसा जमा करते हैं, उसी के हिसाब से आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की पेंशन मिलती है.

यह भी पढ़े- मेष राशि में मंगल का गोचर इन राशियों पर होगा शुभ प्रभाव, जानिए

रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड!

अटल पेंशन योजना में साल 2023-24 में रिकॉर्ड 1.22 करोड़ नए लोगों ने खाता खुलवाया है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के मुताबिक, इस योजना में अब तक कुल 6.62 करोड़ खाताधारक जुड़ चुके हैं.

अब तक जितने लोगों ने इस योजना में खाता खुलवाया है, उनमें से 70.44% खाते सरकारी बैंकों में, 19.80% क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में, 6.18% निजी क्षेत्र के बैंकों में, 0.37% पेमेंट बैंकों में, 0.62% स्मॉल फाइनेंस बैंकों में और 2.39% सहकारी बैंकों में हैं.

गौर करने वाली बात ये है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंत में अटल पेंशन योजना में कुल नामांकन (ग्रॉस इनरोलमेंट) में 24% की वृद्धि हुई है और ये आंकड़ा 6.44 करोड़ तक पहुंच गया है.

कौन कर सकता है निवेश?

18 से 40 साल के लोग इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इसमें जमा किया गया पैसा सुरक्षित भी रहता है क्योंकि ये सरकारी योजना है.

सिर्फ 7 रुपये रोज बचाने पर पाएं हर महीने 5,000 रुपये पेंशन!

अगर आप 18 साल के हैं और 60 साल की उम्र के बाद 5,000 रुपये पेंशन चाहते हैं, तो आपको हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे. यानी रोज़ाना सिर्फ 7 रुपये बचाने होंगे. वहीं, अगर आप 18 साल की उम्र में ही हर महीने 1,000 रुपये पेंशन के लिए निवेश शुरू कर देते हैं, तो आपको हर महीने सिर्फ 42 रुपये ही जमा करने होंगे.

अटल पेंशन योजना में कम उम्र से ही निवेश शुरू कर देना फायदेमंद होता है. इस तरह आप रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकते हैं.