Thursday, March 30, 2023

ASUS ROG Phone 6 की सेल शुरू, 18GB रैम के साथ तगड़े फीचर्स, जल्दी करो कहीं देर न होजाए

ASUS ROG Phone 6 and ROG Phone 6 Pro series : भारत में ASUS ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro की सेल के उपलब्ध हो गई हैं। इन दोनों फोन को Customer विजय सेल्स के माध्यम से खरीद सकते हैं। आइये इसके सारे फीचर्स देखते है।

Asus Rog Phone 6 Pro back in hand 1

इस साल ASUS ने भारत में अपने ROG 6 सीरीज लॉन्च की थी। शुक्रवार को ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो को विजय सेल पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया। कंपनी ने भी कंफर्म किया है कि दोनों फोन विजय सेल्स के माध्यम से बेचे जाएंगे।

ASUS ROG Phone 6 की सेल शुरू, 18GB रैम के साथ तगड़े फीचर्स, जल्दी करो कहीं देर न होजाए

यह भी पढ़े :- बढ़िया Quality और बेहतरीन Sound के साथ कानों को भी आराम देगा, आपके बजट का यह Sony LinkBuds

ROG फोन की खासियत इसकी परफॉर्मेंस यूनिट है। फोन के प्रो मॉडल में पीछे की ओर ROG विजन कलर PMOLED डिस्प्ले दिया गया है। बता दें कि दोनों फोन के बीच प्रमुख अंतर रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन का है। दोनों फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आते हैं, डिवाइस में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है।

ASUS ROG Phone 6 Diablo Immortal Edition

ASUS ROG Phone 6 and ROG Phone 6 Pro के फीचर्स

ASUS आरओजी फोन 6 प्रो और आसुस आरओजी 6 दोनों Qualcomm Snapdragon 8+ जेन 1 सिस्टम-ऑन-चिपसेट से लैस हैं। ये IPX4 रेटिंग और बेहतर डिजाइन के साथ आते हैं। डिवाइस में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन HDR10+ प्रमाणित है और 23ms की टच लेटेंसी का दावा करती है।

ASUS ROG Phone 6 की सेल शुरू, 18GB रैम के साथ तगड़े फीचर्स, जल्दी करो कहीं देर न होजाए

यह भी पढ़े :- कहीं आप इनके अलगे शिकार तो नहीं, ठगाने का नया तरीका Cyber Fraud

Asus Rog Phone 6 vijay sales

दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।

ASUS ROG Phone 6 की सेल शुरू, 18GB रैम के साथ तगड़े फीचर्स, जल्दी करो कहीं देर न होजाए

दोनों फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी

आरओजी फोन 6 और आरओजी फोन 6 प्रो में सुपर लीनियर स्पीकर हैं जो सिरस लॉजिक CS35L45 मोनो एम्पलीफायरों द्वारा चलते हैं। दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होते हैं, जिन्हें 18GB रैम और 512GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलते है, जो 65W फास्ट वायर्ड चार्जर को सपोर्ट करती है।

fbdanumu44izdkvw 1656477689

दोनों फोन की कीमत और उपलब्धता

भारत में ASUS आरओजी फोन 6 के एकमात्र 12GB/256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 71,999 रुपये है। वही, ROG फोन 6 प्रो के 18GB / 512GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है, आरओजी फोन 6 फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर में उपलब्ध है। वहीं, आरओजी फोन 6 प्रो वेरिएंट सिर्फ स्टॉर्म व्हाइट कलर में आता है।

ASUS ROG Phone 6 की सेल शुरू, 18GB रैम के साथ तगड़े फीचर्स, जल्दी करो कहीं देर न होजाए

RELATED ARTICLES

Most Popular