Friday, March 31, 2023

Asus के जबरदस्त लैपटॉप पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मात्र 4,499 में खरीदे जाने तगड़े फीचर्स और शानदार डिस्प्ले

Asus कंपनी के ब्रांडेड लैपटॉप ऑनलाइन सेल में काफी सस्ते कीमतों में मिल रहे हैं। लैपटॉप की जरूरत हर फील्ड में काफी बढ़ गई है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिस काम में बिना लैपटॉप कोई काम नही होता है। महंगे लैपटॉप हर किसी के बजट में फिट नही बैठते हैं। ऐसे में ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बम्पर डिस्काउंट के साथ लैपटॉप मिल जाएगा। इन दिनों फ्लिपकार्ट पर आसुस लैपटॉप पर में बढ़िया डील मिल रही है।

ASUS Chromebook लैपटॉप पर मिल रहा डिस्काउंट (Discount on ASUS Chromebook Laptop)

41XuMF92kzL. SX450

ASUS Chromebook Celeron लैपटॉप की कीमत 20 से 25 हजार रुपए होती है। Chromebook Celeron लैपटॉप काफी ज्यादा पॉवरफुल और शानदार फीचर्स से लैस है, तो उसकी कीमत 40 से 45 हजार के बीच होती है। ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर Chromebook Celeron लैपटॉप सस्ते में मिल रहा है।

ये भी पढ़िए Oppo का तगड़े फीचर्स के साथ दमदार 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, स्टाइलिश लुक और धांसू बैटरी के साथ जाने कीमत

ASUS Chromebook लैपटॉप पर भारी छूट (Huge Discounts on ASUS Chromebook Laptops)

1 42 e1623769284500

ASUS Chromebook Celeron Dual Core लैपटॉप पर ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट पर इसे खरीद सकते हैं। Chromebook Celeron की बाजार में कीमत 22,990 रुपए है। इसे आप फ्लिपकार्ट पर मौजूद 17 फीसदी की छूट के साथ 18,990 रुपए में खरीद सकते हैं। Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 5% तक का कैशबैक दिया गया है। फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर में 14,500 तक की बचत कर सकते हैं। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिलेगा, तो ये लैपटॉप की कीमत 4,490 रुपये में इसे खरीद सकते है।

ASUS Chromebook लैपटॉप के धाकड़ फीचर्स और शानदार प्रोसेसर (ASUS Chromebook laptops with powerful features and great processors)

asus chromebooks c22 1

ASUS Chromebook लैपटॉप Chrome OS स्पोर्ट के साथ आता है। ASUS Chromebook लैपटॉप में 3-cell Li-ion की बैटरी बैकअप दिया है जो कि एक बार चार्ज होकर 13 घंटे तक चल सकती है। ASUS Chromebook लैपटॉप 11.6 इंच की HD, LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 pixel दिया है। ASUS Chromebook लैपटॉप में स्टोरेज के लिए 4 GB/64 GB EMMC जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular