Building Construction: बजट में तैयार होगा अब आशियाना, सरिया-सीमेंट के रेट को लेकर आई खुशखबरी….. साल 2022 बस अब जाने ही वाला है. 2023 की शुरुआत में महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं. नए साल में अपने सपनों का आशियान तैयार करने का मन बना रहे हैं, तो हो सकता है ये थोड़ा खर्चीला साबित हो. क्योंकि फिलहाल देश के कई शहरों में सरिया बेहद कम दाम पर मिल रहा है, लेकिन आगे इसकी कीमतें बढ़ने की संभावना है. ऐसे में अगर आप नए साल में घर बनवाने का प्लान कर रहे हैं, इसमें थोड़ा बदलाव करें और साल के आखिरी महीने यानी चालू दिसंबर में ही ये काम शुरू कर दें. दरअसल, मकान तैयार करने में सबसे ज्यादा जरूरी सरिया के दाम देश के कई शहरों में गिर गए हैं. अब नए साल में ये दाम बढ़ भी सकते है.
बजट में तैयार होगा अब आशियाना, सरिया-सीमेंट के रेट को लेकर आई खुशखबरी…..
यह भी पढ़े: मखाने की इस स्वादिष्ट खीर के आगे फैल है चावल की खीर, जाने बनाने की विधि……
सरिया-सीमेंट के दामों से कंस्ट्रक्शन के खर्च पर असर (Rebar-cement prices affect the cost of construction)

महंगाई के इस दौर में आप भी घर बनाना चाहते है तो इस बीच देखने को मिलता है कि जमीन खरीदने पर भारी भरकम खर्च के बाद लोग मकान तैयार करवाने पर आने वाले खर्च का हिसाब-किताब लगाते हैं और सरिया-सीमेंट-गिट्टी और ईंट से लेकर तमाम चीजों के सस्ते होने का इंतजार करते हैं. क्योंकि घर बनाने में होने वाले खर्चे में एक बड़ा हिस्सा सरिया-सीमेंट का होता है. अगर सरिया के दाम में गिरावट आती है, तो आपके कंस्ट्रक्शन का खर्च घटता है और इसके महंगा होने पर ये खर्च बढ़ जाता है. लेकिन अभी सरिया-सीमेंट के दामों में भरी गिरावट देखने को मिली है.
साल के आखरी महीने में सरिया-सीमेंट के दाम (rebar-cement prices in the last month of the year)
साल के लास्ट महीने में सरिया सीमेंट हुए बेहद सस्ते, लेकिन ये ज्यादा दिन तक कायम रहने की उम्मीद नहीं है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. जहां अक्टूबर 2022 की तुलना में अभी भी सरिया के दाम बेहद कम हैं, तो वहीं सिर्फ दिसंबर 2022 की बात करें तो इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि नए साल में शायद सरिया इतना सस्ता न मिले. अगर सरिया के दाम में इजाफा होता है, तो फिर आपके खर्च में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ऐसे में इसे अभी सस्ते दाम में खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा. और घर बनाना आप को और भी महंगा पड़ सकता है अगर आप अभी घर नहीं बनाते है तो.
सरिया-सीमेंट के दामों में फेरबदल का असर (Effect of reshuffle in rebar-cement prices)

घर बनाने में उसकी मजबूती के लिए सबसे जरूरी चीज सरिया की कीमतों में हर रोज के हिसाब से बदलाव देखने को मिलता है. आज जिस रेट पर Steel-Sariya आपको मिल रहा है, हो सकता है कल उससे अधिक कीमत में मिले. ऐसा होने पर इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. सरिया का मकान निर्माण में अहम रोल होता है और इसकी कीमतों में फेरबदल का असर सीधे तौर पर रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में दिखता है. इसीलिए अभी कम आप बजट में अपना घर बना सकते है.
शहर (राज्य) | 19 अक्टूबर 2022 | 19 दिसंबर 2022 |
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) | 50,000 रुपये/टन | 47,700 रुपये/टन |
राउरकेला (ओडिशा) | 51,100 रुपये/टन | 48,700 रुपये/टन |
नागपुर (महाराष्ट्र) | 51,900 रुपये/टन | 49,300 रुपये/टन |
हैदराबाद (तेलंगाना) | 52,000 रुपये/टन | 51,500 रुपये/टन |
जयपुर (राजस्थान) | 53,100 रुपये/टन | 51,900 रुपये/टन |
भावनगर (गुजरात) | 54,500 रुपये/टन | 53,000 रुपये/टन |
गाजियाबाद (यूपी) | 52,200 रुपये/टन | 50,900 रुपये/टन |
इंदौर (मध्य प्रदेश) | 54,200 रुपये/टन | 52,300 रुपये/टन |
गोवा | 53,500 रुपये/टन | 51,000 रुपये/टन |
दिल्ली | 53,300 रुपये/टन | 52,300 रुपये/टन |
मुंबई (महाराष्ट्र) | 55,100 रुपये/टन | 52,800 रुपये/टन |
कानपुर (उत्तर प्रदेश) | 55,200 रुपये/टन | 53,800 रुपये/टन |
जालना (महाराष्ट्र) | 54,000 रुपये/टन | 53,000 रुपये/टन |
बजट में तैयार होगा अब आशियाना, सरिया-सीमेंट के रेट को लेकर आई खुशखबरी…..
यह भी पढ़े: सोने के भाव ने तोड़ा महंगाई का रिकॉर्ड, जाने आज के ताजा रेट….
घर बैठे ऐसे चेक करे सरिया-सीमेंट के रेट (Check rebar-cement rates like this sitting at home)

भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में अलग-अलग हिसाब से कमी आई है. आयरनमार्ट वेबसाइट सरिये की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से लागू होता है.