Ashadha Gupt Navratri: मां दुर्गा के दस महाविद्याओं की उपासना का पर्व आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, जानिए आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का महत्व

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Ashadha Gupt Navratri: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का पर्व बेहद फलदायी माना जाता है. इस दौरान साधक माता दुर्गा के दस महाविद्याओं की उपासना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि माता रानी की पूजा करने से सभी अधूरी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. साथ ही, शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस साल आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई 2024, शनिवार से शुरू हो रही है.

यह भी पढ़े- Guru Purnima: गुरु के चरणों में समर्पण का पर्व गुरु पूर्णिमा, जानिए कब है इस वर्ष गुरु पूर्णिमा

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का महत्व

सनातन धर्म में गुप्त नवरात्रि का पर्व बहुत ही शुभ और कल्याणकारी माना जाता है. इसमें माता दुर्गा के दस महाविद्याओं की पूजा की जाती है. इन महाविद्याओं में काली, तारा, षोडषी, भुवनेश्वरी, त्रिपुरा सुंदरी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला शामिल हैं.

माता रानी की उपासना से सभी अधूरी इच्छाएं पूर्ण होती हैं और साथ ही व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

कब से शुरू हो रही है आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2024?

इस साल आषाढ़ गुप्त नवरात्रि (गुप्त नवरात्रि 2024) 6 जुलाई, 2024, शनिवार से शुरू हो रही है.

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ

इस पावन अवसर पर सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करना बहुत ही फलदायी माना जाता है. इसका पाठ नीचे दिया गया है.

ध्यान दें: यह काफी लंबा स्तोत्र है, आप अपनी इच्छानुसार इसका पाठ कर सकते हैं.

गुरु पूर्णिमा के दिन भी इस स्तोत्र का पाठ किया जाता है.