KRK के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, ‘गंजेड़ी नशेड़ी’ कहने पर मनोज बाजपेयी ने दर्ज किया था केस, खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले एक्टर कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। कमाल आर खान उर्फ केआरके अक्सर जिस भी फिल्म का रिव्यू करते हैं वो ज्यादा नेगेटिव होता है। अपने फिल्म रिव्यू में केआरके फिल्म और उनसे नजर आए कलाकारों का मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा अपने ट्विटर अकाउंट पर केआरके अक्सर ही किसी न किसी बॉलीवुड सेलेब्स पर हमलावर रहते हैं।
सलमान खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण से लेकर लगभग सभी सेलेब्स को लेकर केआरके विवादित पोस्ट कर चुके हैं। अपनी इस आदत की वजह से केआरके बीते साल जेल की हवा भी खा चुके हैं लेकिन फिर भी उनमें कोई बदलाव नहीं दिखा है। अब लगता है एक बार फिर केआरके को जल्द जेल की हवा खानी पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों हो सकती है केआरके की गिरफ्तारी…
KRK के खिलाफ जारी हुआ गिरफ़्तारी का वारंट
कमाल आर खान की ये गिरफ्तारी उनके एक ट्विटर पोस्ट के लिए हो सकती है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के खिलाफ विवादित बातें कहीं हैं। केआरके के अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स की तरफ से 26 जुलाई, 2021 को दो ट्वीट किए गए थे जिसमें एक्टर मनोज बाजपेयी को नशेड़ी-गंजेड़ी कहकर संबोधित किया गया था। इन्हीं ट्वीट को लेकर अब केआरके के खिलाफ एक्टर मनोज बाजपेयी ने शिकायत दर्ज कराई है। मनोज बाजपेयी की शिकायत पर इंदौर की जिला अदालत ने KRK के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
मनोज बाजपेयी ने लगाए ये आरोप
मनोज बाजपेयी का कहना है कि इन ट्वीट्स के जरिए कमल आर खान उनकी साफ छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मुकदमे पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने KRK के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
KRK का वारंट जारी होने के बाद सामने आया ये बयान
इधर गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद कमल राशिद खान का कहना है कि जिन अकाउंट से मनोज बाजपेयी के खिलाफ ये ट्वीट किए गए हैं वो काफी वक्त पहले ही किसी और को ये बेच चुके हैं। ये ट्वीट उस नए अकाउंट मालिक की तरफ से किए गए हैं न कि मेरी तरफ से। कमाल आर खान ने जेएमएफसी से ये भी कहा कि वो कैंसर से पीड़ित हैं और इस मामले को लेकर पहले ही उनकी तरफ से जिला अदालत में याचिका दी गई है। केआरके का कहना है कि उन्हें पूरी-पूरी उम्मीद है कि इस मामले में जिला अदालत में याचिका का फैसला उनके पक्ष में आएगा।