Wednesday, March 22, 2023

Archean Chemical के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स 21 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं आर्कियन केमिकल के शेयर 

Archean Chemical Industries share price :- Archean Chemical के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स 21 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं आर्कियन केमिकल के शेयर। स्पेशियलिटी मरीन केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ पहले दिन 30% सब्सक्राइब हुआ है। केमिकल कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 386-407 रुपये है। आर्चियन केमिकल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 नवंबर 2022 तक ओपन रहेगा।

Archean Chemical के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स 21 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं आर्कियन केमिकल के शेयर 

आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स Good response to IPO in gray market

कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2022 को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। Archean Chemical Industries कंपनी के IPO को Gray Market में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि Archean Chemical के शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – इस कंपनी का शेयर हुआ मेहरबान 5 साल के दौरान 650 फीसदी की तेजी,एक लाख के बना दिए 7.50 लाख

Shares of the company can be listed on BSE and NSE

Archean Chemical Industries कंपनी के शेयर 21 नवंबर 2022 को Bombay Stock Exchange (BSE) और National Stock Exchange (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं। आर्चियन केमिकल के शेयर अगर 407 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 75 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बना रहता है तो कंपनी के शेयर 482 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।

Archean Chemical के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स 21 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं आर्कियन केमिकल के शेयर 

Raises Rs 658 cr from anchor investors
Archean Chemical Industries के आईपीओ में 805 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर, Investors की तरफ से 1.61 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। Investors , कम से कम 36 शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं। कंपनी ने सोमवार को Anchor Investors से 658 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

यह भी पढ़ें – DB Realty के Share आज एक Upside Gap के साथ खुलकर,5 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने हाई पर पंहुचा

Archean Chemical के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स 21 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं आर्कियन केमिकल के शेयर 

Allocated 1,61,67,991 shares to Anchor Investors at a price of Rs 407

कंपनी ने Anchor Investors को 407 रुपये के प्राइस पर 1,61,67,991 शेयर एलोकेट किए हैं। Goldman Sachs, Abu Dhabi Investment Authority, BNP Paribas, Societe Generale, Government Pension Fund Global, ICICI Prudential, DSP Small Cap Fund, Tata Mutual Fund, SBI MF, Nippon India MF और आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस ने एंकर बुक के जरिए कंपनी में इनवेस्ट किया है। 

Disclaimer : यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। बैतूल समाचार किसी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता।

RELATED ARTICLES

Most Popular