चमकते दमकते बालो के लिए लगाए ये 8 Hair Oil बालों को खूबसूरत और घना बनाने में करेंगे मदद

0
522
चमकते दमकते बालो के लिए लगाए ये 8 Hair Oil बालों को खूबसूरत और घना बनाने में करेंगे मदद

Best Hair Oil : बालों की मजबूती और उसकी चमक का हम काफी ख्याल रखते हैं, इसके लिए कुछ नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे बेहतर रिजल्ट मिल सके। पुराने जमाने में गंजेपन को बढ़ती उम्र की निशानी माना जाता था, लेकिन मौजूदा दौर में 25 से 30 साल के युवाओं के बाल झड़ने लगे हैं। याद रखें अगर हमारे बालों को सही पोषण नहीं मिलेगा तो ये वक्त से पहले कमजोर हो जाएगें और झड़ने लगेंगे। बालों को खूबसूरत और घना बनाने के लिए उसकी अच्छे से देखभाल बहुत ही जरूरी है। खासतौर पर हमें अपने बालों के पोषण पर ध्यान देने की जरूरत है।

झड़ते बालो की वजह उन्हें हमेशा डर सताने लगता है कि कहीं शादी से पहले ही गंजे न हो जाएं। गंजेपन की परेशानी जेनेटिक हो सकती है, लेकिन ज्यादातर मामलो में बिगड़ती लाइफ स्टाइल और Unhealthy Food Habits इसके लिए जिम्मेदार है।आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से तेल हैं जिन्हें सिर पर लगाने से हेयर फॉल की परेशानी जड़ से दूर हो जाएगी।

चमकते दमकते बालो के लिए लगाए ये 8 Hair Oil बालों को खूबसूरत और घना बनाने में करेंगे मदद

बालो को झड़ने से रोकने के लिए लगाए ये 8 हेयर आयल Apply these 8 hair oils to stop hair fall

  • पेपरमिंट ऑयल Peppermint Oil :- यह तेल आपके बालों की जड़ों को फायदा पहुंचाता है। यह हेयर डेंसिटी बढ़ाने के साथ ही हेयर ग्रोथ को बेहतर करता है। साल 2014 में हुए एनसीबीई के एक अध्ययन में यह पाया गया था कि यह डर्मल थिकनेस, फॉलिकल नंबर और फॉलिकल डेप्थ को बढ़ाता है। आप इसे हफ्ते में 3 दिन लगाकर देख सकती हैं, बस इसे किसी कैरियर ऑयल के लिए साथ मिलाकर लगाएं।
  • नारियल तेल Coconut oil :- हम में से शायद ही कोई होगा जिसने नारियल तेल का इस्तेमाल नहीं किया हो, ये हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है इसे सिर पर लगाने से न सिर्फ बालों का टूटना रुक जाता है, बल्कि बाल घने और मजबूत भी बन जाते हैं। अगर आप नहाने से करीब 1 घंटे पहले कोकोनट ऑयल से मालिश करेंगे तो मनचाहा रिजल्ट हासिल हो जाएगा।

यह भी पढ़े :- Follow These Remedies For Hair : घर बैठे मिलेंगा सफ़ेद बालो से छुटकारा,अपनाये ये आसान नुस्खे

  • जोजोबा ऑयल jojoba oil :- jojoba oil के गुण बालों और स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है। यह बालों के झड़ने को रोकता है और आपकी hair density बढ़ाने के साथ ही उन्हें घना बनाता है। यह बालों की गहराई से कंडीशनिंग करता है और आपके बाल मजबूत होते हैं और चमकदार बनती है। 
  • बादाम का तेल Almond Oil :- बादाम के तेल के तेल में प्रोटीन और विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है, इसकी मदद से धूप, धूल और मिट्टी के बुरे असर को रोका जा सकता है। अगर इसे नियमित रूप से बालों में लगाएंगे, तो हेयर ग्रोथ भी अच्छी हो जाएगी।

चमकते दमकते बालो के लिए लगाए ये 8 Hair Oil बालों को खूबसूरत और घना बनाने में करेंगे मदद

  • रोजमेरी ऑयल rosemary oil :- रोजमेरी का तेल बालों के झड़ने की समस्या में मदद कर सकता है। इससे यह बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है। यह सेल टर्नओवर और विकास की प्रक्रिया को तेज कर सकता है, जो घने बालों को बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक उपचार के रूप में काम करता है। चूंकि यह एंटी-इंफ्लेमेटरी है, इसका उपयोग बालों का झड़ना रोकने के लिए और साथ ही रीग्रोथ के लिए भी किया जाता है।
  • कैस्टर ऑयल Castor oil :- बालों के लिए कैस्टर ऑयल भी काफी फायदेमंद माना जा सकता है. इस तेल में फैटी एसिड रिकिनोलेइक और ओलिक एसिड पाया जाता है जो बालों के स्कैल्प और रोमछिद्रों में ऑक्सीजन के प्रवाह को बेहतर कर सकता है। इस तेल को बालों में लगाकर कुछ मिनटों तक मसाज करें। इससे आप झड़ते बालों की परेशानी को दूर कर सकते हैं।

चमकते दमकते बालो के लिए लगाए ये 8 Hair Oil बालों को खूबसूरत और घना बनाने में करेंगे मदद

  • अजवाइन का तेल Celery oil :- आप बेजान बालों, झड़ते बालों और बालों से जुड़ी परेशानियों के लिए अजवाइन के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अजवाइन तेल की मदद से सफेद होते बालों को फिर से काला बनाने में मदद मिलती है।अजवाइन का तेल बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिसकी मदद से बालों का झड़ना बंद हो सकता है। अजवाइन में Antibacterial, anti-fungal, and antiviral गुण मौजूद होते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। 

यह भी पढ़े :- Mustard Seeds : बाउंसी और चमकदार बालो के लिए राई के दाने,देखिए कैसे आपके बालों में जान आ जाएगी

  • तिल का तेल Sesame oil :- इसका तेल भी बालों के लिए फायदेमंद होता है। यह बालों और स्कैल्प में होने वाले इंफेक्शन को कम करने के लिए काफी होता है। तिल का तेल गरम करके लगाने से खोई हुई चमक वापिस आ जाती है।  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट्स सलाह जरूर लें। बैतूल समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है।)