एपल ने अपने स्पेशल इवेंट ‘Scary Fast Event 2023’ में ग्राहकों के लिए नए मैकबुक प्रो आईमैक और M3 chips को पेश किया है। एपल ने चिपसेट की नई M3 सीरीज लॉन्च की है जिसमें M3, M3 Pro और M3 Pro Max शामिल हैं। एपल की नई M3, M3 प्रो और M3 मैक्स चिप 3nm टेक्नोलॉजी पर बनाई गई है।
ये भी पढ़े – itel A70 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh की पावरफुल बैटरी, कीमत 8 हजार रुपये से भी कम
मैकबुक प्रो: फीचर्स
नए मैकबुक प्रो में M3, M3 Pro और M3 Pro Max चिपसेट हैं, जो सीपीयू और जीपीयू परफॉर्मेंस में सुधार लेकर आ रहे हैं। MacBook Pro को 14 और 16 इंच मॉडल में लाया गया है। फीचर्स की बात करें तो नए मैकबुक प्रो को 128GB तक मेमोरी और 22 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है। एपल का ये भी दावा है कि M3 मैक्स चिप के साथ पेश किया मैकबुक प्रो इंटेल चिप से 11 गुना तेज है। वहीं एपल ने फैन नॉइस को बिल्कुल कम करने का दावा किया है।
M3 प्रोसेसर के साथ 24-inch iMac
एपल ने 24-inch iMac को M3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। M3 प्रोसेसर के साथ 24-inch iMac यूजर के लिए 1080p कैमरा, USB पोर्ट, 24GB तक ममोरी, 4.5K रेटिना डिस्प्ले और 2 बिलियन से ज्यादा कलर जैसी खूबियों के साथ लाया गया है।
ये भी पढ़े – 8GB RAM और दमदार फीचर्स के साथ Oppo A79 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे
नए मैकबुक प्रो की कीमत
14 इंच के मैकबुक प्रो को M3, M3 प्रो औ M3 मैक्स चिप के साथ पेश किया गया है। M3 के साथ 14-इंच मैकबुक प्रो की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 169,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि M3 प्रो वाले मॉडल की कीमत 199,990 रुपये है। 16 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल की कीमत 249,900 रुपये से शुरू होती है।
iMac की कीमत
आईमैक को M3 चिप के साथ पेश किया गया है। 250 GB स्टोरेज के साथ आने वाले शुरुआती वैरिएंट की कीमत 1.34 लाख रुपए है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि ये डिवाइसेज अभी से ऑर्डर के लिए अवेलेबल हो गए हैं। हालांकि, यूजर्स के लिए नए प्रोडक्ट 7 नवंबर से उपलब्ध होंगे।