Apple New Feature : एप्पल के इस नए फीचर से बचेगा समय और पैसा, यूजर्स को मिलेगा नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस। एप्पल ने अपने मैप्स में धमाकेदार फीचर को शामिल किया है जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा। इस फीचर की बदौलत कार मालिकों का समय बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा क्योंकि कई बार पार्किंग की तलाश में लोग काफी ज्यादा आगे निकल जाते हैं और ज्यादा फ्यूल जला देते हैं ऐसे में इससे समय और पैसा दोनों ही बचेगा। आइये जानते है इस फीचर के बारे में……….
Apple के इस New Feature से बचेगा समय और पैसा
Apple के इस New Feature से बचेगा समय और पैसा अगर आप Apple आईफोन या फिर मैक यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी एक धमाकेदार फीचर लेकर आई है, दरअसल इस फीचर की बदौलत कार चालक अपना काफी समय और पैसे बचा सकते हैं। इस फीचर की बदौलत कार मालिकों का समय बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा क्योंकि कई बार पार्किंग की तलाश में लोग काफी ज्यादा आगे निकल जाते हैं और ज्यादा फ्यूल जला देते हैं ऐसे में इससे समय और पैसा दोनों ही बचेगा। आइये जानते है इस फीचर्स के बारे में…………
Apple New Feature : एप्पल के इस नए फीचर से बचेगा समय और पैसा, यूजर्स को मिलेगा नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस

Apple के इस New Feature से तलाश सकते हैं रास्ते और खोज सकते हैं पार्किंग
Apple के इस New Feature से तलाश सकते हैं रास्ते और खोज सकते हैं पार्किंग जानकारी के अनुसार इस नए फीचर का इस्तेमाल एप्पल यूजर्स कर सकते हैं इसके साथ ही मैक यूजर्स भी इसका इस्तेमाल करके रास्ते तलाश सकते हैं और पार्किंग खोज सकते हैं। बता दें कि स्पॉट हीरो के सीईओ और संस्थापक मार्क लॉरेंस के हवाले से यह बात सामने आई है कि हम ड्राइवर्स को आसान और किफायती पार्किंग उपलब्ध करवाने के लिए नए तरीके तलाश रहे हैं।
Apple New Feature : एप्पल के इस नए फीचर से बचेगा समय और पैसा, यूजर्स को मिलेगा नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस

यह भी पढ़े :- Realme का धमाका! रियलमी के इस फोन ने फीचर्स से लगा दी लाइन,डिजाइन देख कहेंगे- तुम आ गए हो, नूर आ गया है…
Apple के इस New Feature की सेवा सिर्फ यूएस और कनाडा के लिए ही हुई शुरू
Apple के इस New Feature की सेवा सिर्फ यूएस और कनाडा के लिए ही हुई शुरू जानकारी के अनुसार यूजर्स इलेक्ट्रिक चार्जिंग व्हीलचेयर एक्सेसिबिलिटी के साथ ही वैले सेवा एयर पार्किंग स्पॉट तलाश सकते हैं, साथ ही साथ आप जरूरत के अनुसार फिल्टर चुन सकते हैं। यह सेवा सिर्फ यूएस और कनाडा के लिए ही शुरू की गई है ऐसे में भारत में यूजर्स कब इसका इस्तेमाल कर पाएंगे इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि सबसे खास बात यह है कि एप्पल मैप को छोड़ बगैर आप स्पॉट हीरो की वेबसाइट पर पहुंचा दिए जाएंगे और यहां पर जाकर पार्किंग खोज पाएंगे और इसमें काफी कम समय लगेगा और यूजर्स को एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा।