अपने सपनो का आशियाना बनाना हुआ आसान, सीमेंट और सरिया के दामों में भारी बदलाव , यंहा देखे ताज़ा भाव, हर इंसान के लिए उसका अपना घर होना उसकी ज़िन्दगी का सबसेबड़ा सपना होता है। किसी को यह विरासत में मिल जाता है तो वंही कुछ लोग तिनका तिनका जोड़कर अपने सपनो का आशियाना बनाते है। अगर आप भी अपने आशियाने को पूरा करने का सपना देख रहे है तो इसको पूरा करने में अब ज्यादा देर ना करे। घर बनाने के लिए सबसे अच्छा मौका है क्योकि 6 महीनों में सीमेंट और सरिया के दाम हुए कम हो गए है।
आपको बता दे की सीमेंट और सरिया के दामों में गिरावट आई है। अगर आप इस समय घर या किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये सबसे सही समय है। 6 महीने से लगातार रेट में कमी आई है। ऐसे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है अभी क्योंकि इस समय सरिया सीमेंट के दामों में काफी गिरावट हुई है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है जो लोग अपना सपनों जैसा घर बनाने की सोच रहे हैं। ऐसे लोगों को बता दें कि वह इस सुनहरे मौके को न गवायें और मौका को देखकर घर, भवन का निर्माण कार्य लगा दें। सरिया सीमेंट हुआ सस्ता, ये हुये ताजा रेट। पिछले दो माह से लगातार सरिये के दाम कम हो रहे हैं, जबकि सीमेंट में उछाल के बाद फिर से सामान्य दाम पर आ गया है। इस समय सामान्य सरिया 5950 से 6050 प्रति क्विंटल तक के दाम तक बिक रहा है तो वहीं सीमेंट 400 से 410 तक के दाम प्रति बैग के दाम पर बिक रहा है।
7400 प्रति क्विंटल तक बिक रहा सरिया
जबकि टाटा टिसकोन 8000 से घटकर अब 7400 प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। इस समय घर या अन्य किसी भी तरह के निर्माण कार्य के लिए सबसे उपयुक्त समय है क्योंकि सरिया के दाम कम होने से मकान के निर्माण में एक बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इन दामों में भी डीलर संख्या के हिसाब से दाम कम कर लेते हैं।
ऐसे में यदि बड़े स्तर पर निर्माण कार्य करना हो तो सरिया राहत दे सकता है और यदि थोड़ा रुक कर भी निर्माण कार्य करना हो तो ये सही समय है। इस समय सरिया खरीद कर रखा जा सकता है, क्योंकि सरिया समय के साथ खराब नहीं होता। जबकि सीमेंट रेत के साथ ये मुश्किल है कि उसे स्टोर करके नहीं रखा जा सकता।
सीमेंट सरिया के अलावा रेत बजरी की जरूरत
निर्माण कार्य करने के लिए सीमेंट सरिया के अलावा रेत बजरी की जरूरत होती है। मौजूदा समय में खनन पर प्रतिबंध के बावजूद रेत बजरी के दाम स्थिर है। इस समय बजरी 40 एमएम 12 रुपए, 20 एमएम 15 रुपए , धुला रेत 22 रुपए प्रति फीट व डस्ट 18 रुपए प्रति फीट की दर से बाजार में मिल रही है।
इनके दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। सरिया व्यापारी विपुल ठाकुर ने बताया कि पिछले दो माह से लगातार सरिया के दामों में गिरावट हुई है। लोग भी सरिया खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे है क्योंकि ये खराब होने वाली आइटम नहीं है। इसलिए लोग चाहे मकान इस समय न बनाए लेकिन सरीया खरीद कर रख रहे हैं।
6 महीने से दामों में आई गिरावट
सरिया व्यापारी विपुल राजपूत ने बताया कि पिछले छह माह में सरिया और सीमेंट के दामों में गिरावट देखी गई है हालांकि ये गिरावट धीमी है लेकिन बड़ी मात्रा में सरिया सीमेंट लेने वालों के लिए एक बड़ी राहत है दाम कम होने पर सेल भी बढ़ती है ।