आपके रूम को शिमला जैसा ठंडा बना देंगा यह मिस्ट कूलर, चालू करते ही फेकेंगा ठंडी-ठंडी हवा

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
आपके रूम को शिमला जैसा ठंडा बना देंगा यह मिस्ट कूलर, चालू करते ही फेकेंगा ठंडी-ठंडी हवा

गर्मी का मौसम आ गया है और तीखी धूप लोगों को परेशान कर रही है. गर्मी के दिनों में घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं होती. गर्मियों में सबसे ज्यादा पंखों, ACs और कूलरों की डिमांड बढ़ जाती है। हर कोई अपने घर को ठंडा रखने के लिए अलग-अलग उपाय ढूंढ रहा है. एयर कंडीशनर (AC) एक तो बढ़िया विकल्प है, लेकिन ये काफी महंगा भी होता है. हर कोई AC खरीद नहीं पाता, क्योंकि AC बिजली की भी काफी खपत करता है.

यह भी पढ़े :- KTM RC की गर्मी मिटा देगी Yamaha की कंटाप लुक बाइक, दमदार इंजन के साथ प्रीमियम फीचर्स, देखे कीमत

अगर ऐसी स्थिति में आप कम दाम में ठंडक चाहते हैं, तो मिस्ट कूलर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. ये कूलर आपको ठंडी हवा तो देगा ही, साथ ही आपके बड़े कमरे को भी मिनटों में ठंडा कर देगा.

यह भी पढ़े :- शौक बड़े हों तो ऐसे जुगाड़ काम आएंगे, शख्‍स ने बना ली कमाल की इलेक्ट्रिक कार, देखकर चकरा जाएगा माथा

आखिर क्या है मिस्ट कूलर?

मिस्ट कूलर एक तरह का एयर कूलर होता है, जो हवा को ठंडा करने के लिए पानी की महीन बूंदों का इस्तेमाल करता है. ये बूंदें हवा में मिलकर उसे ठंडा कर देती हैं. मिस्ट कूलर को डेजर्ट कूलर भी कहा जाता है.

मिस्ट कूलर के फायदे (Benefits of Mist Cooler)

  • कम कीमत में ठंडक: मिस्ट कूलर एयर कंडीशनर के मुकाबले काफी सस्ता होता है.
  • कम बिजली की खपत: मिस्ट कूलर एयर कंडीशनर की तुलना में कम बिजली खर्च करता है.
  • पर्यावरण के अनुकूल: कम ऊर्जा खर्च करने के कारण मिस्ट कूलर पर्यावरण के अनुकूल होते हैं.
  • पोर्टेबल: मिस्ट कूलर को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है, क्योंकि ये पोर्टेबल होते हैं.
  • कम रखरखाव: मिस्ट कूलर की ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती है.

कैसे काम करता है मिस्ट कूलर? (How does Mist Cooler work?)

  • मिस्ट कूलर में एक पानी की टंकी होती है. जब आप मिस्ट कूलर को चालू करते हैं, तो पानी का पंप टंकी से पानी खींचकर ऊपर लगे एक पैड तक पहुंचाता है.
  • ये पैड सेल्यूलोज या लकड़ी के रेशों से बना होता है. पानी पैड पर गिरकर उसमें से होते हुए महीन बूंदों में बंट जाता है.
  • एक पंखा इन बूंदों को हवा में उड़ा देता है. जब ये बूंदें हवा में सूखती हैं, तो वे गर्मी सोख लेती हैं और इस तरह हवा ठंडी हो जाती है.

मिस्ट कूलर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान (Keep these things in mind while buying Mist Cooler)

  • मिस्ट कूलर खरीदते समय सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप इसे किस कमरे में इस्तेमाल करना चाहते हैं. मिस्ट कूलर का साइज कमरे के हिसाब से होना चाहिए.
  • इसके अलावा इस कूलर की पानी की टंकी की क्षमता भी महत्वपूर्ण है. अगर आप बड़े कमरे में मिस्ट कूलर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको बड़ी पानी की टंकी वाला मिस्ट कूलर खरीदना चाहिए.
  • साथ ही, मिस्ट कूलर का एयरफ्लो भी महत्वपूर्ण होता है. ज़्यादा एयरफ्लो वाले मिस्ट कूलर बड़े कमरों को ठंडा करने में ज्यादा कारगर होते हैं.
  • ये रिमोट कंट्रोल, टाइमर और ऑटो स्विंग जैसी अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आते हैं. अगर आपको ये फीचर्स चाहिए तो इनके लिए आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)