रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास! T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास! T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास! T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हालांकि, यह रिकॉर्ड उन्होंने फुल मेम्बर देशों के खिलाड़ियों के बीच बनाया है. दुनियाभर में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड युगांडा के फ्रैंक सुबुगा के नाम दर्ज है. उन्होंने टी20आई क्रिकेट में बिना कोई रन दिए 17 ओवर फेंके हैं.

ये भी पढ़े-IPL में फ्लॉप तो T20 World Cup 2024 में चमका भारत का यह सितारा! आयरलैंड के खिलाफ झटके 3 विकेट

बुमराह बने फुल मेंबर नेशंस में अव्वल

बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर मेडन फेंका. इसी के साथ वह फुल मेम्बर देशों के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बार मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने अपने हमवतन भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है. भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 मेडन ओवर फेंके थे, लेकिन अब बुमराह ने 11 मेडन ओवर फेंककर उन्हें पीछे छोड़ दिया है. कुल मिलाकर इस लिस्ट में बुमराह तीसरे स्थान पर हैं, क्योंकि केन्या के सैम एनगोचे ने 12 मेडन ओवर फेंके हैं.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्यूयॉर्क में तूफान! अर्धशतक जड़कर ये 11 रिकॉर्ड किये अपने नाम

बुमराह को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

आयरलैंड के खिलाफ बुमराह ने 3 ओवर फेंके, जिसमें से एक ओवर मेडन रहा और उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए. इस दौरान उन्होंने दो विकेट भी चटकाए. इस घातक गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. यही नहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें तीसरे नंबर पर गेंदबाजी करने का मौका दिया. कप्तान जानते हैं कि बुमराह कहीं भी गेंदबाजी कर सकते हैं. यही वजह है कि वह अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को थोड़ा आत्मविश्वास दिलाना चाहते थे. इसलिए उन्हें पावरप्ले में ज्यादा गेंदबाजी कराई गई.