अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाने आया ये सस्ता 5G फोन,फाडू फीचर्स के साथ का शानदार कैमरा डिजाइन बिल्कुल चकाचक। OnePlus फिर मार्केट में धमाल मचा रहा है। चीन में OnePlus 11 पेश हो चुका है और अब कंपनी एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कहा जा रहा है कि भारत में फोन की टेस्टिंग चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यह डिवाइस डिवाइस नॉर्ड सीई 3 का है न कि नॉर्ड 3 का. उम्मीद की जा रही है कि फोन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 इमेज लीक
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 (OnePlus Nord CE 3) को हैंड्स ऑन इमेज पर देखा गया है। इस तस्वीर को टिप्स्टर Gadgetsdata के हवाले से शेयर किया है। नॉर्ड सीरीज को काफी पसंद किया जाता रहा है। आने वाला नया नॉर्ड फोन धमाल मचा डालेगा। सामने आई लीक इमेज से देखा जा सकता है कि फोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है। रियर पैनल थोड़ा कर्व्ड नजर आ रहा है। फोन ग्लॉसी फिनिश के साथ दिख रहा है फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।
अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाने आया ये सस्ता 5G फोन,फाडू फीचर्स के साथ का शानदार कैमरा डिजाइन बिल्कुल चकाचक

यह भी पढ़े :- इन पुराने सिक्के के फ्रंट और बैक का फोटो लेने के बाद यहाँ करे अपलोड बन जाओगे लखपति ,जानिए कैसे
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 Expected Specs
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 (OnePlus Nord CE 3) के डिस्प्ले पर आते हैं तो इसमें सेल्फी कैमरा और स्लिम बैजेल्स के लिए साइड्स और टॉप पर सेंटर पंच होल कटआउट देखने को मिल रहा है। बाईं ओर वाल्युम बटन दिया गया है। वहीं पावर बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर दाईं ओर दिया गया है। फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित हो सकता है। OnePlus Nord CE 3 में 120hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का LCD डिस्प्ले हो सकता है। इसके अलावा 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। कैमरा मॉड्यूल में दो रिंग हैं, जिसमें दो लेंस है। इसके अलावा एक LED फ्लैश लाइट भी होगी। बैटरी की बात करें तो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदरा बैटरी होगी। फोन में 12GB तक की RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है।
अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाने आया ये सस्ता 5G फोन,फाडू फीचर्स के साथ का शानदार कैमरा डिजाइन बिल्कुल चकाचक

यह भी पढ़े :- धूम मचाने आ रहा Samsung का कम कीमत वाला धाकड़ 5G Smartphone, हर चीज में है मस्त
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लॉन्चिंग
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 (OnePlus Nord CE 3) लीक डिटेल्स तस्वीर के अलावा फोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि भारत में फोन की टेस्टिंग चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यह डिवाइस डिवाइस नॉर्ड सीई 3 का है न कि नॉर्ड 3 का उम्मीद की जा रही है कि फोन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लॉन्चिंग। मगर ऐसी उम्मीद है कि यह फोन 2023 की शुरुआत में दस्तक दे सकता है।