HomeऑटोमोबाइलApache को धोभी पछाड़ देने आ रही स्पोर्टी लुक में Bajaj की...

Apache को धोभी पछाड़ देने आ रही स्पोर्टी लुक में Bajaj की नई Pulser, स्मार्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार

Apache को धोभी पछाड़ देने आ रही स्पोर्टी लुक में Bajaj की नई Pulser, स्मार्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार, Bajaj मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक बाइक के लिए जाने जानी वाली कंपनी है जो की अपनी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के लिए भी काफी चर्चित है बजाज मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक बजाज पल्सर को 125cc सेगमेंट में पेश किया है जिसकी दीवानगी लोगो के सर चढ़ कर बोल रही है अगर आप भी स्पोर्टी लुक के साथ 125cc सेगमेंट में बाइक खरीदने का सोच रहे है तो न्यू Bajaj Pulsar 125 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी आईये जाने इसके फीचर्स के बारे में…

New Bajaj Pulsar 125 के शानदार प्रीमियम फीचर्स

न्यू Bajaj Pulsar 125 में मिलने वाले प्रीमियम फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी आधुनिक फीचर्स मिलते है जिसमे हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, पायलट लैंप्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते है।

Apache को धोभी पछाड़ देने आ रही स्पोर्टी लुक में Bajaj की नई Pulser, स्मार्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार

image 242

यह भी पढ़े:- Yamaha MT का स्पोर्टी लुक देख झट इम्प्रेस होंगी लड़कियां, जाने प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में

New Bajaj Pulsar 125 का पॉवर फुल इंजन

न्यू Bajaj Pulsar 125 मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमे आपको 125 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड डीटीएस-आई का पॉवर फुल इंजन दिया गया है जो 11.8 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वही इसमें इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है इसका कर्ब वेट 142 किलोग्राम है।

Apache को धोभी पछाड़ देने आ रही स्पोर्टी लुक में Bajaj की नई Pulser, स्मार्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार

image 243

यह भी पढ़े:- TVS की Raider को मार्केट से खदेड़ने में लगी Honda की नई SP125, स्मार्ट फीचर्स के साथ लुक में भी बवाल

New Bajaj Pulsar 125 की कीमत

न्यू Bajaj Pulsar 125 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 84,013 रुपये से शुरू होती है और 94,138 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इसके मुकाबले की बात करे तो इस बाइक का जोरदार मुकाबला होंडा एसपी 125, होंडा शाइन, टीवीएस राइडर 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर 125 से होता है।

RELATED ARTICLES