BMW G310 की तरह दिखने वाली इस Apache 300 के दीवाने हुए सब, कम क़ीमत में सेम टू सेम

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

tvs motor 310 cc. हाल के दिनों में देखा जाए तो मार्केट में एक से बढ़कर एक कंपनी अपने गाड़ियों को अपडेट करने का काम कर रही है, जिससे फेस्टिवल के सीजन में ग्राहकों को खुब लुभाया जाए, इस कढ़ी में टीवीएस मोटर कंपनी ग्राहकों का दिल जीतने का काम करने वाली है। टीवीएस मोटर 310 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक को लॉन्च होने वाली है।

jpg 22 1

अगस्त 2023 नई ऑटोमोटिव सेगमेंट के लिए काफी खास हो रहा है, क्योंकि कई वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा लगातार अपने नए वाहनों को लॉन्च किया जा रहा है। इस कढ़ी में टीवीएस मोटर एक इवेंट के जरिए धमाल करने वाली है, खबरों में बताया जा रहा कि कंपनी नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को 23 अगस्त के दिन एक कार्यक्रम के दौरान दुबई में अनवील करेगी। इसके साथ ही कंपनी एक नई मोटरसाइकिल को भी पेश करेने वाली है।

सामने आया TVS Apache 310 R का टीजर

टीवीएस मोटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग मोटरसाइकिल का एक टीज़र साझा किया है। शॉर्ट प्रोमो वीडियो में हैंडलबार के साथ अपाचे 310 आर की स्टेप-अप पिलियन सीट होने का पता चल रहा है।

आ रही टीवीएस मोटर 310 सीसी

सामने आई मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि तो टीवीएस मोटर 310 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक को ला रही है। वही जो वर्तमान में टीवीएस के अपाचे आरआर 310 के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, जी 310 जीएस और जी 310 आरआर के अलावा चार मॉडलों पर बेस्ड होगी। वही बताया जा रहा कि नई मोटरसाइकिल, जिसे अपाचे 310 आर नाम दिया सकता है। टीवीएस अपाचे 310 आर को सितंबर 2023 में किसी समय लॉन्च किया जाएगा।

TVS Apache RR310 Front threequarter 159758

TVS Apache 310 R इंजन और फीचर्स

वही अपकमिंग अपाचे 310 आर में 312cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा। जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन होगा। यह इंजन 9700 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी की पावर और 7700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें सिर्फ़ 5 लाख रुपये में आती है यह धकड़ SUV Hyundai Exter, फ़ीचर्स के साथ साथ रेंज में भी बढ़िया

खासियत के मामले में ये बाइक आधुनिक होगी, जिसमे में फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ-सक्षम रंग टीएफटी डिस्प्ले, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड शामिल हैं।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)