Jio Book Laptop: Android phone की कीमत में मिल रहा Jio का यह स्टाइलिश लैपटॉप, जबरदस्त फीचर्स के साथ इस दिन होगी बिक्री शुरू,देश की सबसे पॉपुलर और भरोसेमंद कंपनी Realiance Jio ने अब बने ग्राहकों के लिए jio स्मार्टफोन के बाद जबरदस्त और आम आदमी के बजट अपना सबसे किफायती JioBook लैपटॉप को पेश कर दिया है। जो अपने शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा रहा है धमाल, आइए जानत्ते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी। ….
JioBook लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
बता दे की कंपनी ने अपने इस JioBook लैपटॉप में एक बड़ी सी 11.6 इंच की डिस्प्ले दिया गया है जो पको बेहतरीन पिक्सल रेजोयुलुशन देने में मदद करता है, सतह ही यह लैपटॉप 4G SIM कार्ड को भी ऐम्बेड किया जाएगा. वही अगर इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है जो एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ और इंटीग्रेटेड वेब कैमरा दिया गया है.
JioBook लैपटॉप का प्रोसेसर और स्टोरेज
कंपनी ने अपने इस धाकड़ लैपटॉप JioBook में प्रोसेसर के तौर पर एक पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जो 4GB LPDDR4 रैम के साथ आता है। वही इस धाकड़ स्मार्टफोन में आपको 64GB का स्टोरेज भी मिलता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस JioBook की खसियतर यह है की इसमें एक इनफिनिटी कीबोर्ड और बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड है। जो इसे और भी बेहतर बनाता है।
JioBook लैपटॉप की खुबिया
यह धाकड़ लैपटॉप जियो के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कार्यप्रणाली पर काम करता है, आपको यह 4जी कनेक्टिविटी और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट के साथ आता है।इसका अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन आपको कर देगा दीवाना है, इसका शानदार डिस्प्ले तेज प्रकाश में भी आपको साफ स्क्रीन दिखाए देता है ।इस लैपटॉप के साथ आपको Digiboxx पर 100GB का फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस के लिए एक साल की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है।
यह भी पढ़े: मात्र 13 हजार में मिल रहा 200MP कैमरा वाला Motorola का यह धाकड़ स्मार्टफोन, जाने क्या है ऑफर?
JioBook लैपटॉप की कीमत
अगर आप भी इस बेहतरीन लैपटॉप को खरीदना चाहते है तो यह आपको बस कुछ ही दिनों में खरीदी के लिए उपलब्ध होगा, आप इसे 5 अगस्त से यह रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी कीमत अपने ग्राहकों के लिए 16,499 रुपये रखी गयी है। इसके अलावा, आप इसे Amazon के जरिए भी खरीद सकेंगे।