Amrita Rao ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से नहीं बन पाई Salman Khan की हीरोइन, एक धोखे ने बदल दी एक्ट्रेस की लाइफ जिसकी थीं वे हकदार बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) को आज भी उनकी फिल्म ‘विवाह’ के लिए जाना जाता है. उनके करियर की ये सिर्फ एक ऐसी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर नजर आए थे. अमृता का करियर ग्राफ धीरे-धीरे डाउन होता चला गया और आज वह फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं. लेकिन, आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि उनकी फिल्म ‘विवाह’ के दो साल बाद उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगने वाली थी, जो उन्हें सुपरस्टार बना सकती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, क्योंकि एक्ट्रेस को जब इस फिल्म का ऑफर मिला तो उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं लगी और उनके हाथ से यह फिल्म निकल गई और इस फिल्म का नाम था ‘वांटेड’. अगर अमृता उस फिल्म में काम करतीं तो शायद उनके सितारे आज बुलंदियों पर होते.
यह भी पढ़े :- काली साड़ी पहने हुए बिस्तर पर पड़ी Harshika को देख Pawan Singh हुए बेकाबू, रोमांस में तोड़ दिया पलंग!, देखे Video
Amrita Rao ने किया बड़ा खुलासा

Amrita Rao ने किया बड़ा खुलासा जी हां, साल 2009 में आई सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ में आयशा टाकिया से पहले अमृता राव को ऑफर की गई थी, लेकिन इस बात की जानकारी अमृता को लग भी नहीं पाई थी, और जब एक्ट्रेस को सच का पता चला था तो वह हैरान रह गई थीं. इस फिल्म में काम न कर पाने का मलाल शायद उन्हें आज भी होगा क्योंकि साल 2009 के बाद उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई और देखते ही देखते उनका करियर डूबता चला गया.
Amrita Rao ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से नहीं बन पाई Salman Khan की हीरोइन, एक धोखे ने बदल दी एक्ट्रेस की लाइफ जिसकी थीं वे हकदार
एक धोखे ने बदल दी एक्ट्रेस की लाइफ

दरअसल, ईटाइम्स के मुताबिक, अपनी किताब ‘कपल ऑफ थिंग्स’ में अमृता ने 2007 के एक किस्से को याद किया जब वह यह जानकर चौंक गईं कि वह सलमान खान की सह-कलाकार हो सकती थीं, लेकिन उनके साथ एक बड़ा धोखा हुआ था. इस किताब में उन्होंने बताया है, ‘2007 की शुरुआत अच्छी रही. मुझे दिलचस्प प्रोजेक्ट के लिए साइन किया जा रहा था, उनमें से एक श्याम बेनेगल की ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ थी, लेकिन मुझे लगने लगा कि 2002 में टिप्स फिल्म्स द्वारा नियुक्त मेरा मैनेजर, जिसे मैं अभी भी साथ ले जा रही थी, अब मेरे करियर के विकास के लिए आदर्श नहीं है. मैंने उसके साथ अलग होने का फैसला किया और एक वरिष्ठ और स्थापित प्रबंधक को खोजने का फैसला किया, जो बेहतर अवसर पा सके, मुझे अच्छी तरह से नेटवर्क बनाने में मदद कर सके, और मीडिया और प्रोडक्शन हाउस के साथ मेरी पीआर गतिविधियों में सुधार कर सके!’
यह भी पढ़े :- काली साड़ी पहने हुए बिस्तर पर पड़ी Harshika को देख Pawan Singh हुए बेकाबू, रोमांस में तोड़ दिया पलंग!, देखे Video
इस वजह से नहीं बन पाई Salman Khan की हीरोइन

उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने अपने मैनेजर को मीटिंग के लिए अपने घर बुलाया, विनम्रता से अपने इरादे समझाए और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग हो गए. कुछ महीने बाद, मैं साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थी. एक शाम शूटिंग से वापस मेरे होटल ताज बंजारा की लॉबी में मुझे एक प्रोडक्शन मैन से मुलाकात हुई, जो बोनी कपूर के साथ मिलकर काम करते थे. उन्होंने कहा, ‘ओह, हाय अमृता! कैसी हो?’ उन्होंने कहा, ‘अगर हमारी डेट्स आपस में नहीं टकरातीं, तो आप हमारे लिए सलमान खान के साथ ‘वांटेड’ की शूटिंग कर रही होतीं.’ मैंने उन्हें एकटक देखती रही. ‘मुझे वांटेड के लिए कब अप्रोच किया गया था?’ मैंने उलझन में पूछा. ‘ओह बिल्कुल आप थे, मैंने आपके मैनेजर को फोन किया था, तो उन्होंने कहा कि आपकी डेट्स का मिलना असंभव है.’ मेरा दिल टुकड़ों में टूट गया और मैं पूरी तरह से बिखर गई.
Amrita Rao ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से नहीं बन पाई Salman Khan की हीरोइन, एक धोखे ने बदल दी एक्ट्रेस की लाइफ जिसकी थीं वे हकदार
Amrita Rao को सफलता हासिल नहीं हुई जिसकी वे हकदार थीं

इस किताब में आगे लिखा है, ‘मुझे उनके द्वारा इतने बड़े प्रस्ताव के बारे में कभी सूचित नहीं किया गया था, अगर केवल मुझे पता होता, तो मैं निश्चित रूप से आपके लिए तारीखें तय कर लेती,’. उसके बाद मैंने सदमे से कांपते हुए कहा, ‘हमारे अलगाव को अपने तरीके से लेने के बजाय, मेरे पूर्व मैनेजर ने मुझे यह बदला लेने वाला बिदाई उपहार देने का फैसला किया था! हालाकि अगर अमृता उस फिल्म में काम करतीं तो शायद उनके सितारे आज बुलंदियों पर होते.