Amitabh Bachchan Nickname : कौन बनेगा करोड़पति का हर एपिसोड ज्ञान और मस्ती के मिक्स डोज के साथ आता है. कौन बनेगा करोड़पति में हर दिन नए कंटेस्टेंट आते हैं, जिनसे बात करते हुए Amitabh Bachchan भी अपनी पर्सनल लाइफ के कई खुलासे करने लग जाते हैं। कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों को एक बार फिर से याद किया. बिग बी ने बताया, कॉलेज में लड़कियां उन्हें क्या कहकर बुलाती थीं।
Amitabh Bachchan ने हाल ही के एपिसोड में अपने कॉलेज के दिनों को एक बार फिर से याद किया है। अमिताभ बच्चन ने केबीसी के मंच से बताया कि आखिर कॉलेज में लड़कियों ने उन्हें क्या निकनेम दिया हुआ था। जानिए क्या कहा।
यह भी पढ़े : – Salman Khan का छलका दर्द बोले अगर उससे शादी हो जाती तो अभी तक पिता भी बन चूका होता,जानिए सच
कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने अपने निकनेम का किया खुलासा Big B reveals his nickname in the latest episode of Kaun Banega Crorepati
Kaun Banega Crorepati latest episodes में एक मस्तमौला अंदाज के कंटेस्टेंट हॉटसीट पर पहुंचे। कंटेस्टेंट ने अपने मस्ती भरे अंदाज में अमिताभ बच्चन से ढेर सारी बातें की। अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट कहते हैं- ‘मेरे कॉलेज में 5-6 लड़कियां थीं वह सभी मुझे शाहरुख खान कहती थीं।
बिग बी मदमस्त अंदाज में कहते हैं- ‘वह हमको ऊंट बुलाती थीं
इसके बाद कंटेस्टेंट Big B से सवाल करता है, कि उनके कॉलेज में लड़कियां उन्हें क्या कहकर बुलाती थीं। अमिताभ बच्चन भी अपने मदमस्त अंदाज में कहते हैं- ‘वह हमको ऊंट बुलाती थीं…’ Big B की इस बात को सुनने के बाद सभी दर्शक खूब जोर-जोर से ठहाके लगाने लगते हैं।
यह भी पढ़े :- Sonakshi ने किया बड़ा खुलासा शादी करने के लिए हो रही है बेताब जल्द बनेगी खान परिवार की बहु,जानिए
Amitabh Bachchan ऊंचाई को-एक्ट्रेस के सवाल पर कुछ खोए हुए से रहते हैं। बता दें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता की फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को को नई फिल्म ऊंचाई रिलीज हो गई है फिल्म में अमिताभ, बोमन और अनुपम दोस्ती के लिए एक ऊंचे पहाड़ की चोटी को नापते हुए नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से फिल्म थिएटर में देखने की अपील भी की थी।