अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सूट पहनकर ढाया कहर, सलमान की भांजी और मुकेश अंबानी की बहू हो गयी फ़ैल इस बात की खबर अब सबको हो चुकी है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ऑफिशियल तरीके से एक-दूसरे के हो गए हैं। बीती शाम इस कपल ने न केवल सगाई कर ली बल्कि इसी के साथ दोनों अपनी लाइफ में एक स्टेप आगे भी बढ़ गए। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के इस दिन को ग्रैंड बनाने में परिवार के लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के जाने-माने सितारों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। राधिका-अनंत की एंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए, जहां दीपिका-रणवीर से लेकर शाहरुख-गौरी और सलमान खान तक ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सूट पहनकर ढाया कहर, सलमान की भांजी और मुकेश अंबानी की बहू हो गयी फ़ैल
हां, वो बात अलग है कि इस पार्टी की मेन हाइलाइट तो ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन रही, जो ऐसे लुक में दिखी थी, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। सिर से लेकर पैर तक आराध्या ने ऐसे कपड़े पहने हुए थे, जो ग्लिटर हिंट ड्रामा एलिमेंट तो अपने में ऐड कर ही रहा था बल्कि इसमें उनकी स्टाइल अप्रोच भी इतनी जबरदस्त रही कि उनके सामने मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट तो छोड़ो बल्कि सलमान खान की भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री का लुक भी फेल हो गया।
अंबानी की बहू ने पहना ये Ambani’s daughter-in-law wore this

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सूट पहनकर ढाया कहर, सलमान की भांजी और मुकेश अंबानी की बहू हो गयी फ़ैल
सबसे पहले मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की बात करें, तो उन्होंने अनंत अंबानी संग सगाई करने के लिए बहुत ही मैजिकल शेड वाला ऑउटफिट पहना था, जिसमें वह गजब की सुंदर लग रही थीं। राधिका ने इस दौरान अपने लिए गोल्डन कलर का लहंगा चुना था, जोकि ग्लैमरस और आई कैचिंग होने के साथ-साथ उनके मेन डे के लिए परफेक्ट चॉइस भी रहा। राधिका के इस ऑउटफिट में हाथ का बेहद बारीक कशीदाकारी काम किया गया था, जिसे सीक्वेंस वर्क के साथ सजाया गया था।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सूट पहनकर ढाया कहर, सलमान की भांजी और मुकेश अंबानी की बहू हो गयी फ़ैल
ओवरऑल ऑउटफिट का पैटर्न मोनोटोन लुक में रखा था, जो एलिगेंस के साथ सेक्सिनेस का तड़का भी लगा रहा था। हालांकि, इस दौरान राधिका के लुक में जो बात नोटिस करने लायक रही, वो यह थी कि उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए बहुत ज्यादा हेवी जूलरी वेअर नहीं की थी। उन्होंने शरारा झुमका इयरिंग्स पहनी थीं, जिसके साथ गले में पतला सा नेकपीस और दोनों हाथों में कंगन डाले हुए थे। वहीं उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था, जिसके साथ फेस पर फ्लॉलेस मेकअप कराया था।
सलमान की भांजी भी दिखी गजब Salman’s niece also looked amazing

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सूट पहनकर ढाया कहर, सलमान की भांजी और मुकेश अंबानी की बहू हो गयी फ़ैल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की एंगेजमेंट सेरेमनी में सलमान खान इस बार अकेले नहीं बल्कि अपनी बहन अल्विरा और फिल्ममेकर अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिज़ेह अग्निहोत्री के साथ पहुंचे थे, जिन्होंने ट्रेडिशनल लुक में रेडी होकर कहर ढाने में कोई कमी नहीं की। सलमान की भांजी ने इस दौरान वाइट कलर का लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने सेक्सी ब्लाउज़-शीयर दुपट्टे और फ्लोई मैक्सी स्कर्ट के साथ पेयर किया था। ओवरऑल ऑउटफिट को मुकेश वर्क के साथ सजाया गया था, जोकि ब्लिंग इफेक्ट अपने में क्रिएट कर रहा था। वहीं लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने जूलरी को पूरी तरह डिच किया था, जिसके साथ लाइट मेकअप और खुले बाल उन्हें स्टनिंग दिखा रहे थे।
लेकिन नजरें तो आराध्या पर टिक गईं But the eyes were fixed on Aaradhya

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सूट पहनकर ढाया कहर, सलमान की भांजी और मुकेश अंबानी की बहू हो गयी फ़ैल
नो डाउट इस पार्टी में ज्यादातर मेहमान अपने बेस्ट लुक में पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही ऐश्वर्या राय के साथ आराध्या बच्चन ने एंट्री की, तो हर किसी की नजरें उन्हीं पर जाकर टिक गईं। ऐसा इसलिए क्योंकि आराध्या न केवल वेल ड्रेस्ड थीं बल्कि इस बार उन्होंने ग्लैमर और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स भी अपने स्टाइल में ब्लेंड किया था। ऐश्वर्या की बेटी ने इस दौरान भारत के नामी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ ऑउटफिट पहना था, जिसमें अनारकली कुर्ते के साथ मैचिंग की पजामी और दुपट्टा दिया गया था। इस ऑउटफिट पर डेलिकेट एम्ब्रोइडरी की गई थी, जिसकी बैक में बना कटआउट डिज़ाइन हद का ज्यादा सेक्सी था।
एक-एक चीज एकदम परफेक्ट every thing perfect
मां जितनी लगी सुंदर Mother got as beautiful as mother

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने सूट पहनकर ढाया कहर, सलमान की भांजी और मुकेश अंबानी की बहू हो गयी फ़ैल
ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी ने इस दौरान बेज कलर का ऑउटफिट पहना था, जिस पर रॉयल ब्लू कलर के 3डी मेड फूलों को लगाया गया था। ओवरऑल ऑउटफिट में अच्छा-खासा घेर ऐड किया गया था, जोकि उनकी पेटिट बॉडी को वॉल्यूम देने का काम कर रहा था। वहीं उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए फेस पर मिनिमल मेकअप किया था, जिसके साथ लिप्स पर पिंक लिपस्टिक लगाई थी। वहीं माथे पर उन्होंने स्टोन की वाइट बिंदी लगाई हुई थी, जिसके साथ अपने बालों को फ्रंट बैंग्स के साथ खुला छोड़ा था। वहीं आराध्या ने पैरों में जूती पहनी थीं, जोकि उनकी ऑउटफिट से मैच कर रही थीं। खैर, कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि आराध्या इस दौरान अपनी मां जितनी सुंदर लग रही थीं।