Viral Video : अमिताभ बच्चन के गाने पर अंकलजी ने धांसू अंदाज में मटकाई कमर देखकर लोगों की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अमिताभ बच्चन के सॉन्ग ‘खइके पान बनारसवाला’ पर डांस कर रहा है।
शादी में डांस करने का अलग ही मजा होता है। किसी भी भारतीय शादी में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देखने को न मिले तो थोड़ा अधूरा-अधूरा लगता है। शादी में डीजे फ्लोर तो होता ही है, और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो डांस किए बिना खुद को रोक नहीं पाते। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अमिताभ बच्चन के सॉन्ग ‘खइके पान बनारसवाला’ पर डांस कर रहा है।

‘खइके पान बनारसवाला’ गाने जमकर थिरके अंकल
डांस फ्लोर पर फुल एनर्जी के साथ नाचते हुए देख सकते हैं। गाना के बजते ही वह खुद को रोक नहीं सके और फिर स्टेज पर आकर डांस करना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘खइके पान बनारसवाला’ खूब देखा गया है। इस गाने को सुनते ही लोग नाचने पर मजबूर हो जाते हैं। एक अंकल जी ने एक शादी में इस गाने पर ऐसा डांस किया, जिसे देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई।
Viral Video : अमिताभ बच्चन के गाने पर अंकलजी ने धांसू अंदाज में मटकाई कमर देखकर लोगों की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुल
यह भी पढ़े :- क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी है हूर की परी,देखते ही डोल जाएगा ईमान देखे तस्वीरें
अंकलजी का डांस करते हुए वीडियो नेटिजन्स का दिल जीत रहा
अकंल के जोशीले डांस मूव्स ने मेहमानों को हैरान कर दिया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को WeddingDanceIndia नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘इस अंकल की ऊर्जा का कोई तोड़ नहीं। इस वीडियो को महज 2 दिनों के अंदर ही करीब 40 लाख व्यूज मिल चुके हैं। जबकि, कमेंट बॉक्स में लोगों ने प्रशंसा की बाढ़ ला दी।