सदी के महान अभिनेता Amitabh Bachchan का पोता अब दिखता है सलमान खान से भी अच्छा हैंडसम हंक, बड़ी बड़ी हीरोइन है दीवानी ‘सूर्यवंशम’ फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पोते का किरदार निभाने वाला एक्टर अब बच्चा नहीं रहा है, बल्कि एक बाका नौजवान बन गया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Movies) को जहरीली खीर खिलाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वाले उस चाइल्ड एक्टर का नाम आनंद वर्धन (Ananda Vardhan Photos) है. आनंद वर्धन आज तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार बन गए हैं. आनंद वर्धन (Ananda Vardhan Movies) अपनी अदाकारी और अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं, एक्टर की एक-एक तस्वीर इंटरनेट की दुनिया में खूब पसंद की जाती है.
अमिताभ बच्चन के पोते ने की हैं 20 से ज्यादा फिल्में Amitabh Bachchan’s grandson has done more than 20 films
‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Ananda Vardhan) के पोते का किरदार निभाने वाला मासूम-सा बच्चा तेज नैन-नक्श वाला स्टार बन गया है. तेलुगू फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले आनंद वर्धन (Ananda Varadhan Sooryavansham) ने हिंदी के साथ-साथ तेलुगू में अपने हुनर को दिखाया है. सदी के महान अभिनेता Amitabh Bachchan का पोता अब दिखता है सलमान खान से भी अच्छा हैंडसम हंक, बड़ी बड़ी हीरोइन है दीवानी रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर आनंद वर्धन (Ananda Vardhan Family) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म प्रियराग्लू से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. प्रियराग्लू के बाद आनंद वर्धन फिल्म सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन के पोते बने थे.
सदी के महान अभिनेता Amitabh Bachchan का पोता अब दिखता है सलमान खान से भी अच्छा हैंडसम हंक, बड़ी बड़ी हीरोइन है दीवानी

आनंद वर्धन मशहूर सिंगर पी.बी श्रीनिवास के पोते हैं Anand Vardhan is the grandson of famous singer PB Srinivas.
सदी के महान अभिनेता Amitabh Bachchan का पोता अब दिखता है सलमान खान से भी अच्छा हैंडसम हंक, बड़ी बड़ी हीरोइन है दीवानी रिपोर्ट्स की मानें तो आनंद वर्धन मशहूर सिंगर पी.बी श्रीनिवास के पोते हैं. श्रीनिवास ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम के साथ-साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई टॉप हिट गाने दिए हैं. आनंद वर्धन (Ananda Vardhan Hindi Movies) के दादा यानी श्रीनिवास ही चाहते थे उनका पोता एक्टर बने, यही कारण था कि आनंद वर्धन ने बचपन से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था.