गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती और लकड़ी के बिजनेस से अमित कमा रहा लाखो रूपये, यह मशीन धड़ल्ले से करा रही कमाई

By Sumit Barde

Published on:

Follow Us
गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती और लकड़ी के बिजनेस से अमित कमा रहा लाखो रूपये, यह मशीन धड़ल्ले से करा रही कमाई

Business Idea: गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती और लकड़ी के बिजनेस से अमित कमा रहा लाखो रूपये, यह मशीन धड़ल्ले से करा रही कमाई, अगर आप भी गांव में रहकर कम पैसे में बिजनेस करना चाहते है तो हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है जो आप बेहद कम बजट में आप इस बिजनेस को कही से भी शुरू कर सकते है। आज हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह बिजनेस गाय के गोबर से धूपबत्ती और लकड़ी बनाने का है तो आइये जानते है इस बिजनेस के बारे में –

Also Read – आम्रपाली दुबे ने पिंक साड़ी में छुड़ाए निरहुआ के छक्के, इससे पहले नहीं देखा होगा आम्रपाली का ऐसा रोमांटिक वीडियो

गाय के गोबर से बनी लकड़ी और धूपबत्ती का बिजनेस कराएगा लाखो की कमाई

आपने गाय के दूध और कंडे का बिजनेस तो सुना होगा लेकिन हम बात कर रहे है गोबर से बनने वाली लकड़ी और धूपबत्ती की जो अभी मार्केट में अभी डिमांडिंग होती है इस बिजनेस के बारे में बहुत कम लोगो को पता होगा। जी हाँ बिहार के वैशाली नगर का एक व्यक्ति जिसका नाम अमित मकरंद है वह पर्यावरण से बहुत लगाव रखते है और वही यह बिजनेस कर रहे है गाय के गोबर का बहुत बढ़िया तरीके से इस्तेमाल कर गाय के गोबर से लकड़ी और धूपबत्ती बना रहे है। तो आइये जानते है इस बिजनेस से होने वाली कमाई के बारे में –

मार्केट में खूब डिमांडिंग है यह धूपबत्ती और लकड़ी

बात करे हम गाय के गोबर से बनी लकड़ी और धूपबत्ती की तो इसे जब जलाया जाता है तो इसमें से बहुत कम धुआँ निकलता है जिससे मार्केट में इसकी लकड़ी और धूपबत्ती की बहुत डिमांड होती है। और गोबर से बनी लकड़ी और धूपबत्ती लोगो को पसंद भी आती है इसी कारण अमित मकरंद आसपास के गांव से गोबर खरीदकर अपना बिजनेस बहुत अच्छे से चला रहे है। इसे अमित अपना खर्चा निकाल कर अच्छा पैसा कमा रहे है आइये जानते है गाय के गोबर से बनी लकड़ी और धूपबत्ती के लिए मशीन कहा से ली है –

कैसे बनती है लकड़ी

गाय के गोबर से लकड़ी और धूपबत्ती बनाने के लिए वह एक मशीन का इस्तेमाल करते हैं। इसके बारे में उन्हें हरियाणा के करनाल से पता चला है और वहीं से उन्होंने यह मशीन मंगवाई है। जिसमें वह गोबर डालते हैं और उसमें से लकड़ी की तरह गोबर निकलता है और फिर उसे सुखाकर वह बेचते हैं। इस तरह जो डेयरी का बिजनेस करते हैं। अगर उनके यहां गाय है तो वह इस मशीन को लगाकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।