Friday, March 31, 2023

फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा आपको कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है Alum Benefits

Benefits Of Alum : Alum Benefits फिटकरी के एक छोटा सा टुकड़े में औषधिय गुण पाए जाते है। फिटकरी देखने में बहुत छोटी सी होता है लेकिन ये आपको बहुत सारी परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है। जानते हैं कि फिटकरी का उपयोग करने के फायदे हैं। फिटकरी एक ऐसी चीज है जो हर घर में मौजूद होती है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। वैसे तो फिटकरी दो तरह की होती हैं, पहली लाल और दूसरी सफेद फिटकरी, पर ज्यादातर लोग सफेद फिटकरी का यूज करते हैं। कुछ घर में इसका इस्तेमाल शेव करने के बाद किया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार फिटकरी का इस्तेमाल करने से कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।

fitkari corona 1620392197

यह भी पढ़े :- Beauty Tips: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करे ये टिप्स और पाए चमचमाता चेहरा जाने कैसे

Alum For Body Smell : अगर आपके शरीर से पसीने के कारण बहुत ज्यादा बदबू आती है तो आप फिटकरी का इस्तमाल कर सकते हैं। इसके लिए फिटकरी का चूर्ण बना लें और इसे नहाने के समय पानी में डाल कर नहाएं। ऐसा करने से आपके शरीर से बदबू दूर हो जाएगी। इसके अलावा अगर आपको काफी लंबे समय से दमा या फिर खांसी की परेशानी है तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

यूरिन इंफेक्शन और दांत दर्द को दूर करें

अगर आपको यूरिन इंफेक्शन हो गया है तो आप फिटकरी का यूज कर सकते हैं। हर रोज फिटकरी के पानी से आप प्राइवेट पार्ट की सफाई करके आप यूरिन इंफेक्शन को दूर कर सकते हैं। अगर आपको दांत की समस्या हो गई है तो आप फिटकरी का यूज कर सकते हैं। फिटकरी के एंटी-बैक्टीरियल गुण दांतों के दर्द और मुंह की बदबू को दूर करने में मदद करते हैं।

 यह भी पढ़े :- न्यूट्रिशन का खजाना है बैंगनी पत्तागोभी आज ही डाइट में करे शामिल सेहत को मिलेंगे कई फायदे

घाव पर असरदार (wound healing)
अगर आपको कभी चोट लग जाए या फिर घाव हो जाए तो आप फिटकरी का यूज करें। किसी घाव से अगर लगातार खून आ रहा है और रुक नहीं रहा तो फिटकरी के पानी से घाव को धो लें। बाल में अगर जुएं पड़ गए हैं तो आप फिटकरी के पानी से बाल को धुलें. सारे जुएं मर जाएंगे। आप चाहें तो फिटकरी के पानी की जगह फिटकरी को बारीक कर के भी लगा सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular