Friday, March 31, 2023

Alto, Swift, Wagon-R जैसी टॉप सेलिंग कारों को पछाड़ते हुए फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुति की ये कार कीमत भी मात्र 6.56 लाख

Alto, Swift, Wagon-R जैसी टॉप सेलिंग कारों को पछाड़ते हुए फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुति की ये कार कीमत भी मात्र 6.56 लाख। मारुति सुजुकी बलेनो एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। यह 5 सीटर कार चार ट्रिम- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में आती है। मारुति बलेनो की प्राइस रेंज 6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक है। जनवरी में टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति बलेनो चौथे नंबर पर थी। इसके बाद फरवरी में इसने सालाना आधार पर बिक्री में अच्छी ग्रोथ हासिल की। इसने मारुति की ही ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट जैसी टॉप सेलिंग कारों को पछाड़ते हुए फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया।

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुती बलेनो

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुती बलेनो। फरवरी 2023 के महीने में मारुति सुजुकी बलेनो एक बार फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। Alto, Swift, Wagon-R जैसी टॉप सेलिंग कारों को पछाड़ते हुए फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुति की ये कार कीमत भी मात्र 6.56 लाख. बलेनो की फरवरी 2023 में 18,592 यूनिट बिकी हैं, जो फरवरी 2022 में बेची गई 12,570 यूनिट्स से 47.91 प्रतिशत ज्यादा है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

यह भी पढ़े :- Bajaj Platina 125cc माइलेज किंग जल्द आ रही है अपने दमदार माइलेज और बेहतरीन ABS सिस्टम के साथ, लुक और फीचर्स दीवाना बना देंगे

मारुती बलेनो के स्पेसिफिकेशन

मारुती बलेनो के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक है। यह 5 सीटर कार चार ट्रिम- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में आती है। Alto, Swift, Wagon-R जैसी टॉप सेलिंग कारों को पछाड़ते हुए फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुति की ये कार कीमत भी मात्र 6.56 लाख इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन आता है। इसमें सीएनजी वेरिएंट भी आते हैं। पेट्रोल पर यह इंजन 90 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर 77.49पीएस और 98.5एनएम जनरेट करता है। पेट्रोल में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है लेकिन सीएनजी वेरिएंट्स में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है। बलेनो (एमटी) 22.35 किलोमीटर और बलेनो (एएमटी) 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

यह भी पढ़े :- TVS की सबसे स्पोर्टी बाइक Raider 125 नए लुक और दमदार इंजन के साथ इस होली करें इसकी सवारी

मारुती बलेनो की कीमत और फीचर्स

Alto, Swift, Wagon-R जैसी टॉप सेलिंग कारों को पछाड़ते हुए फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी मारुति की ये कार कीमत भी मात्र 6.56 लाख मारुति बलेनो की प्राइस रेंज 6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसके फीचर्स की बात करे तो कार में रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी आती है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट- हेडअप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा का फीचर मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular