स्किन के लिए रामबाण इलाज है एलोवेरा! मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड, ऐसे शुरू करे खेती?

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
स्किन के लिए रामबाण इलाज है एलोवेरा! मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड, ऐसे शुरू करे खेती?

स्किन के लिए है रामबाण इलाज एलोवेरा! मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड, ऐसे शुरू करे खेती?, एलोवेरा का पौधा तो आपने लगभग हर किसी के घर में देखा होगा. इसका कारण है इसकी बहुआयामी उपयोगिता। एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन केयर रूटीन में तो किया ही जाता है, बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप बड़े पैमाने पर एलोवेरा की खेती करें, तो इससे अच्छी खासी कमाई भी की जा सकती है. आइए जानते हैं कि आप कैसे इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

एलोवेरा की खेती के फायदे (Benefits of Aloe Vera Cultivation)

  • अच्छी कमाई का जरिया: एलोवेरा की पत्तियों से निकलने वाला जेल दवा और कॉस्मेटिक बनाने वाली कंपनियों के लिए बहुत उपयोगी होता है. इसकी लगातार मांग बाजार में रहती है. इसलिए इसकी खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है.
  • कम निवेश, ज्यादा मुनाफा: एलोवेरा की खेती करने में ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है. एक बार पौधे लगाने के बाद आप सालों तक इनसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • सूखा सहने वाली फसल: एलोवेरा एक सूखा सहने वाली फसल है. इसलिए इसकी खेती के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है.

ये भी पढ़े- Business idea: प्लास्टिक बैन के बाद पेपर स्ट्रॉ की बढ़ी डिमांड! आज ही शुरू करे पेपर स्ट्रॉ बनाने का बिजनेस, जानिए बिजनेस कैसे शुरू करें?

एलोवेरा की खेती कैसे शुरू करें (How to Start Aloe Vera Cultivation)

  • जलवायु और मिट्टी: एलोवेरा की खेती गर्म जलवायु वाले इलाकों में अच्छे से हो सकती है. इसके लिए बलुई या दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है. ध्यान दें कि खेत में पानी का जमाव न हो.
  • बीज या पौधे: एलोवेरा की खेती बीज या पौधों दोनों से की जा सकती है. आप बाजार से 3-4 साल पुराने एलोवेरा के पौधे खरीद सकते हैं.
  • रोपाई: अक्टूबर-नवंबर का महीना एलोवेरा की रोपाई के लिए उपयुक्त माना जाता है. पौधों के बीच लगभग 2 फीट का फासला रखें.
  • खाद और सिंचाई: एलोवेरा की खेती में ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती है. सिंचाई भी कम ही करनी चाहिए. ध्यान दें कि एलोवेरा के पौधों को यूरिया या डीएपी ना डालें.
  • किस्मों का चुनाव: एलोवेरा की कई किस्में होती हैं, लेकिन बाजार में मुख्य रूप से दो किस्मों की मांग ज्यादा है – एलोवेरा बारबडेंसिस (Aloe Vera Barbadensis) और इंडिगो (Indigo).

ये भी पढ़े- Business Idea: ब्रेड बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? जाने पूरी डिटेल

एलोवेरा की कटाई और बिक्री (Harvesting and Selling Aloe Vera)

  • एक बार पौधे लगाने के बाद साल में दो बार इसकी फसल ली जा सकती है.
  • एक एलोवेरा के पौधे में 15-20 या उससे ज्यादा पत्तियां हो सकती हैं.
  • आप 1 बीघा खेत में लगभग 12,000 एलोवेरा के पौधे लगा सकते हैं. एक पौधे की कीमत ₹3-4 के बीच होती है. यानी 12,000 पौधे लगाने में करीब ₹40,000 का खर्च आ सकता है.
  • जब पौधे से पत्तियां निकलने लगती हैं, तो उनकी कीमत ₹7-8 प्रति पत्ती हो सकती है.
  • आप इन पत्तियों को सीधे कंपनियों को बेच सकते हैं या फिर इनका जेल निकालकर और भी ज्यादा दाम पर कंपनियों को बेच सकते हैं.
  • एक बीघा खेत में उगाई गई फसल से आप लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

अतिरिक्त जानकारी (Additional Information)

एलोवेरा के पौधों को कीटों से बचाने के लिए जरूरी उपाय करें. हालांकि, ध्यान दें कि यूरिया या डीएपी का इस्तेमाल कीटनाशक के रूप में ना करें