Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलHarrier से लेकर सभी लग्ज़री कारें अब इलेक्ट्रिक variyant में होगी लॉंच,...

Harrier से लेकर सभी लग्ज़री कारें अब इलेक्ट्रिक variyant में होगी लॉंच, मिलेगा बेहतरीन रेंज

भारतीय बाज़ार में जल्द ही सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की और ज़्यादा आकर्षक हो रहे है ऐसे ग्राहक जो अपने लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में आने वाली इस ई-कारों पर ध्यान रख सकते हैं। जिससे मार्केट में कंपनी अपने बताए गए टाइमलाइन पर लॉन्च करने वाली है।

TATA PUNCH EV

जैसा की आप को पता है कि टाटा मोटर्स ईवी मार्केट में पहले स्थान पर है, ऐसे में कंपनी ग्राहको के लिए एक और नई पेशकश करने जा रही है, जिससे कंपनी सबसे सस्ती ईवी के रुप में टाटा पंच को इलेक्ट्रिक मॉडल में ला रही है। बताया जा रहा है कि इसे इसी साल त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है, टाटा पंच ईवी में टियागो ईवी हैच वाला पावरट्रेन हो सकता है, जो लगभग 300 किमी की रेंज देता है।

TATA HARRIER EV

ईवी सेगमेंट अलगी पेशकश टाटा मोटर्स की ही है। कंपनी खास लुक डिजाइन वाली टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन को ला रही है। जिसे नए जेन 2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो ओमेगा आर्किटेक्चर का रिवाइज्ड वर्जन हैय़ इलेक्ट्रिक हैरियर में कुछ आधुनिक फीचर्स के साथ ADAS तकनीक भी हो सकती है। वही रेंज को लेकर इसकी कम से कम 500 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है।

luxury car brands 1

EV अवतार में आ रही HYUNDAI CRETA

मार्केट में हुंडई क्रेटा का चाहने वाले कम नहीं है, जिसे कंपनी अब ईवी मॉडल में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस टेस्ट कर रही है। कंपनी कोना ईवी जैसी बैटरी खासियत देने वाली है, जिसमें 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर है, यह सेटअप 136bhp पावर और 395Nm टॉर्क जनरेट करता है। कोना ईवी 452 किमी की रेंज देती है। ये रेंज क्रेटा ईवी ऑफर कर सकती है। वही इसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES