Saturday, September 23, 2023
Homeमनोरंजनरणबीर कपूर ने बताया Alia Bhatt की सोते समय कोनसी पोजीशन है...

रणबीर कपूर ने बताया Alia Bhatt की सोते समय कोनसी पोजीशन है पसंद,बिस्तर पर करती है ऐसी हरकत

रणबीर कपूर ने बताया Alia Bhatt की सोते समय कोनसी पोजीशन है पसंद बॉलीवुड के चहीते कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। दोनों ही कपल अपने पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में फिल्म के एक सक्सेस इंटरव्यू के दौरान रणबीर और आलिया भट्ट ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और पर्सनल लाइफ को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए. इस इंटरव्यू में रणबीर और आलिया को एक दूसरे की उन्हें परेशान करने वाली आदत के बारें में पूछा गया था. इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर ने अपना बेडरूम सीक्रेट सभी के साथ शेयर किया.

यह भी पढ़े:Wife Affair अपने ही रिस्तेदार की गोद में इस हालत में मिली पत्नी, विदेश से बिना बताया आये तो लगा पता, शख्स ने बतायी अपनी पूरी आप बीती, पूछा अब क्या करू ?

राम-सीता के रोल में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया की पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ थी जिसमें दोनों एक साथ नजर आए थे। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। वहीं रणबीर और आलिया एक बार फिर रामायण में राम और सीता की जोड़ी के रूप में नजर आने के लिए काफी सुर्खियों में है।

maxresdefault 16

रणबीर ने बताई आलिया की पोजीशन

रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी आलिया भट्ट के सोने के स्टाइल का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि आलिया इतने बड़े बेड पर गोल गोल घूमती रहती हैं जिसकी वजह से उन्हें बेड के एक कोने पर सोना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि आलिया की इस आदत से मेरी कभी कभी नींद तक उड़ जाती है.आलिया भट्ट ने कहा कि रणबीर किसी बात काजवाब नहीं देते हैं और उन्हें हिलाकर पूछना पड़ता है। कभी-कभी तो ऐसा हो जाता है कि उन्हें हिलाने के बाद भी वह जवाब नहीं देते हैं और वह इस आदत से परेशान हैं। रणबीर काफी कम बोलते हैं और ऐसे में यह आदत से आलिया परेशान है।

1686467105 240946773 6071822372887775 2993707151049202294 n

क्यों बनाई थी फिल्म से दुरी

आलिया भट्ट अभी-अभी मां बनी हैं। जिसके कारन वो अभी फिल्मों से दूर नजर आ रही थी। वही एक्ट्रेस ने खुद को दोबारा से पहले की तरह फिट और फाइन कर लिया हैं। साथ ही एक्ट्रेस अब अपने वर्क कमिटमेंट पर भी लौट गयी हैं। आलिया भट्ट वर्कफ्रंट की करें तो वो अगले साल बैक-टू-बैक कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं।

RELATED ARTICLES