आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को माँ नीतू कपूर को ऐसी हरकत करते देख समझाना पड़ा, कैमरों के सामने Neetu Kapoor ने किया कुछ ऐसा हैरान हुए सब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पैरेंट्स बनने के दो महीने बाद अब पैपराजी के साथ एक छोटा सा गेट टू गेदर किया जिसमें मीडिया, आलिया और रणबीर के अलावा नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी शामिल हुई. इस आयोजन का मकसद था मीडिया को इतने सपोर्ट के बाद थैंक्स कहना और साथ ही ये रिक्वेस्ट करना कि फिलहाल वो बेबी राहा की तस्वीरें क्लिक ना करें और उन्हें पोस्ट ना करें. इस मीटिंग में आलिया, रणबीर और नीतू ने फोटोग्राफर्स से मिलकर खुद ये गुजारिश की. भले ही बेटी की तस्वीर वो ना खींचने की अपील कर रहे हो लेकिन खुद के फोटो क्लिक करवाने मे तीनों ने कोई कमी नहीं रखी.
नीतू कपूर ने फोटो खिंचवाने में दिखाए नखरे Neetu showed tantrums while posing for photos
एक्ट्रेस नीतू कपूर कितनी मीडिया फ्रेंडली हैं ये हर कोई जानता है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को माँ नीतू कपूर को ऐसी हरकत करते देख समझाना पड़ा, कैमरों के सामने Neetu Kapoor ने किया कुछ ऐसा हैरान हुए सब वो जब भी पैपराजी से मिलती हैं तो काफी कूल अंदाज में दिखती हैं और उन्हें कभी निराश नहीं करतीं. मीडिया भी उन्हें काफी पसंद करता है. लेकिन इस मीडिया गेट टू गेदर में नीतू कपूर ने भी तस्वीरें खिंचवाने में खूब नखरे दिखाए. दरअसल जहां लाइट की रोशनी नहीं थी वहां पर पोज देने से नीतू ने इंकार कर दिया वो बार-बार लाइट को शिफ्ट करने की बात कहती रहीं. ये देख आलिया भी उन्हें हैरानी से देखने लगीं और फिर हंसकर बात को टाल दिया. वही जब नीतू कपूर बार-बार यही कहती रहीं तो बेटे रणबीर को उन्हें समझाना पड़ा और तब जाकर नीतू शांत हुईं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को माँ नीतू कपूर को ऐसी हरकत करते देख समझाना पड़ा, कैमरों के सामने Neetu Kapoor ने किया कुछ ऐसा हैरान हुए सब
पैपराजी को खिलाई चाट fed chaat to paparazzi
आलिया-रणबीर ने पैपराजी के लिए खास चाट का इंतजाम भी किया था. भले ही उन्होंने बेटी राहा की तस्वीरें क्लिक ना करने की रिक्वेस्ट की लेकिन साथ ही रणबीर ने पैपराजी को लाडली की चुनिंदा और खास तस्वीरें भी दिखाई जिसकी क्यूटनेस की चर्चा अब हर जगह हो रही है. आलिया-रणबीर ने फैसला लिया है कि सही समय आने पर वो खुद बेटी को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाएंगे.